Rabri Devi: राबड़ी देवी ने तेजस्वी के साथ तेज प्रताप को भी दिया जीत का आशीर्वाद, बहन रोहिणी आचार्य का मिला साथ

Bihar Election Phase 1 Voting: राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने 'कट्टा' के मुद्दे पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी दूसरों पर आरोप लगाते हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि गोली चलाने, लोगों को अगवा करने और हत्या करने वाले उन्हीं की पार्टी के लोग हैं

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 9:49 AM
Story continues below Advertisement
राबड़ी देवी ने कहा, 'मेरे दोनों बेटे जनता की सेवा कर रहे हैं, जनता का प्यार उन्हें जरूर मिलेगा

Bihar Election First Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 जिलों की 121 सीटों पर शुरू हो चुका है। इस दौरान लालू प्रसाद यादव के परिवार ने पटना के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट किया। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपना वोट डाला। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को जीत का आशीर्वाद दिया।

राबड़ी देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मेरे दोनों बेटे जनता की सेवा कर रहे हैं, जनता का प्यार उन्हें जरूर मिलेगा।' उनके इस बयान ने यह स्पष्ट कर दिया कि भले ही दोनों भाइयों के राजनीतिक रास्ते थोड़े अलग हों, लेकिन मां के आशीर्वाद और परिवार के भावनात्मक समर्थन में कोई कमी नहीं है।

राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला


इस दौरान राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने 'कट्टा' के मुद्दे पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी दूसरों पर आरोप लगाते हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि गोली चलाने, लोगों को अगवा करने और हत्या करने वाले उन्हीं की पार्टी के लोग हैं। राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा, 'पीएम मोदी दूसरों पर आरोप लगाते हैं, लेकिन जब उनके लोग गोली चलाते हैं या किसी की जान लेते हैं, तो उन्हें कुछ याद नहीं रहता।'

तेज प्रताप को बहन रोहिणी आचार्य का भी मिला साथ

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेता रोहिणी आचार्य ने जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव के महुआ सीट से चुनाव लड़ने पर परिवार की एकजुटता दिखाई है। रोहिणी आचार्य ने कहा, 'मेरा आशीर्वाद उनके साथ है। क्या आप अपने भाई-बहनों को आशीर्वाद नहीं देते?' इस दौरान उन्होंने बिहार में रोजगार के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। रोहिणी आचार्य ने दावा किया, 'इस बार बिहार में बेरोज़गारी खत्म होने जा रही है। गांवों में जो लोग रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें 8 दिन बाद बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें रोजगार बिहार में ही मिलेगा।'

यह भी पढ़ें- Bihar Chunav LIVE: पटना में लालू यादव परिवार ने डाला वोट, खेसारी लाल यादव को मिला नोटिस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।