Get App

Brazilian model on Rahul Gandhi: 'ये कैसा पागलपन है?' राहुल गांधी के हरियाणा 'वोट चोरी' वाले दावे पर ब्राज़ीलियाई मॉडल ने किया रिएक्ट

Brazilian model on Rahul Gandhi: राहुल गांधी के दावे पर ब्राज़ीलियाई मॉडल ने रिएक्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि यह मेरी टीन एज तस्वीर है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 11:59 AM
Brazilian model on Rahul Gandhi: 'ये कैसा पागलपन है?' राहुल गांधी के हरियाणा 'वोट चोरी' वाले दावे पर ब्राज़ीलियाई मॉडल ने किया रिएक्ट
राहुल गांधी के हरियाणा 'वोट चोरी' वाले दावे पर ब्राज़ीलियाई मॉडल ने किया रिएक्ट

Brazilian model on Rahul Gandhi: ब्राज़ीलियाई मॉडल की तस्वीर 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नए “वोट चोरी” दावे के बाद से चर्चा का विषय बनी हुई हुई है। अब मॉडल ने भारतीय राजनीतिक बहस में अपनी फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और फोटो पर रिएक्ट किया है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पुर्तगाली भाषा में बोलते हुए, ब्राज़ीलियाई मॉडल लारिसा ने कहा, "दोस्तों, मैं आपको एक चुटकुला सुनाती हूं। वे मेरी एक पुरानी तस्वीर इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं लगभग 18-20 साल की रही होऊंगी... मुझे नहीं पता कि यह चुनाव है या भारत में मतदान के बारे में कुछ और? यह कैसा पागलपन है, हम किस दुनिया में जी रहे हैं?"

रिपोर्टों के अनुसार, लारिसा ने कभी ब्राजील छोड़ा ही नहीं हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में 22 वोट डालने के लिए भारत की यात्रा करना तो दूर की बात है। उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई जब तथ्य-जांचकर्ता मोहम्मद ज़ुबैर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई गई तस्वीर किसी भारतीय मतदाता की नहीं है।

लारिसा ने कहा कि उन्हें लोग लगातार मैसेज कर रहे हैं और उन्हें दूसरे शहर में रहने वाली एक दोस्त से भी यह वायरल तस्वीर के बारे में जानकारी मिली थी। ऑनलाइन सर्च के अनुसार, लारिसा की यह तस्वीर ब्राज़ीलियाई फ़ोटोग्राफ़र मैथियस फ़ेरेरो द्वारा खींची गई कई तस्वीरों में से एक है।

इस बीच, न्यूज़18 ने उन महिलाओं में से एक से बात की, जिनके वोटर आईडी कार्ड में ब्राज़ीलियाई मॉडल की तस्वीर थी। पिंकी जुगिंदर कौशिक नाम की इस महिला ने स्पष्ट किया कि तस्वीर का बेमेल होना एक एरर है। उन्होंने न्यूज़18 को बताया, "हां, मैं खुद गांव के स्कूल में वोट डालने गई थी। नाम तो वही हैं, लेकिन तस्वीर में एक गलती थी - उन्होंने किसी और की तस्वीर को छाप दिया था। फिर भी, मैंने वोट दिया था। मुझ पर किसी ने वोट देने के लिए दबाव नहीं डाला था। मैंने अपनी पर्ची दिखाई और फिर वोट डाला था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें