नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे नोएडा सेक्टर 108 में एक नाले में एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव मिला। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके हाथ कलाई से कटे हुए थे और शव नग्न अवस्था में था। शव एक बहुमंजिला इमारत के खुले मैदान और सेक्टर 108 पार्क के पास मिला था, जिसे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या पिछले 24-48 घंटों के भीतर होने का शक है।
