वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों और हेड कोच अमोल मजूमदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी से खिलाड़ियों से वर्ल्ड कप जीतने के सफर के बारे में बात की। वहीं बातचीत दे दौरान कोच मजूमदार ने प्रधानमंत्री से एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया। मजूमदार ने बताया कि जून में इंग्लैंड दौरे के समय टीम को किंग चार्ल्स से मिलने का मौका मिला था। लेकिन सख्त नियमों के कारण सिर्फ 20 लोगों को ही जाने की अनुमति मिली। इसलिए टीम के कई सपोर्ट स्टाफ इस खास मौके का हिस्सा नहीं बन पाए, जिससे उन्हें थोड़ा अफसोस हुआ।
