Get App

Bhimband: मुंगेर के भीमबांध में 20 साल बाद पड़ा पहला वोट, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जगी विकास की नई उम्मीद

Bhimband Voting: मुंगेर के भीमबांध में में पिछले 20 साल से वोटिंग नहीं हो रही थी। स्थानीय निवासियों ने आज 20 साल में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक ग्रामीण ने उम्मीद जताई कि, 'हमें वोट देने का मौका मिला... हमें उम्मीद है कि सरकार कुछ बदलाव लाएगी और युवाओं के लिए कुछ करेगी'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 12:48 PM
Bhimband: मुंगेर के भीमबांध में 20 साल बाद पड़ा पहला वोट, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जगी विकास की नई उम्मीद
भीमबांध के स्थानीय निवासी इस मौके पर बेहद उत्साहित दिखे। एक ग्रामीण ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि मैंने यहां पहली बार वोट डाला है

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित भीमबांध क्षेत्र में एक ऐतिहासिक घटना हुई। यहां के स्थानीय निवासियों ने 20 साल में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुरक्षा कारणों से दो दशकों से इस क्षेत्र में मतदान नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब 20 साल बाद विधानसभा चुनाव का शांतिपूर्ण संचालन नक्सली प्रभाव को खत्म करने की दिशा में एक बड़ी जीत और लोकतंत्र की बहाली के रूप में देखा जा रहा है।

भीमबांध में 20 साल बाद क्यों शुरू हुई वोटिंग?

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह बूथ संख्या 310 है, जहां 20 साल बाद मतदान हो रहा है। उन्होंने कहा, 'कुछ साल पहले एक अप्रिय घटना घटी थी, जिसके कारण यहां मतदान रुक गया था। हमने इस जगह का दौरा किया और मतदाताओं को आश्वस्त किया कि वे बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से आकर वोट डाल सकते हैं। हमने लोगों को मतदान के लिए जागरूक भी किया।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें