Get App

Bihar Chunav Voting Percentage: बिहार में शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान, बेगुसराय में सबसे ज्यादा वोटिंग

Bihar Chunav Voting Percentage: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज कुल 3 करोड़ 75 लाख मतदाता 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने पहले चरण में कई विधानसभा क्षेत्रों के संवेदनशील होने के कारण वहां मतदान की समय सीमा निर्धारित समय से एक घंटा कम कर दी है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 7:51 PM
Bihar Chunav Voting Percentage: बिहार में शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान, बेगुसराय में सबसे ज्यादा वोटिंग
मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68% और दरभंगा में 26.07% मतदान दर्ज किया गया है

Bihar Election 2025 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज सुबह से ही 18 जिलों की 121 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस चरण के मतदान के लिए सख्त निगरानी सुनिश्चित की है, जिसमें पहली बार सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। दोपहर का समय हो चुका है और राज्य में बंपर वोटिंग हो रही है।

शाम 5 बजे तक कितनी हुई वोटिंग?

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को हुए मतदान में शाम पांच बजे तक 60.18 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में शामिल 18 जिलों में से बेगूसराय में सबसे अधिक 67.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया।

इस आंकड़े के मुताबिक मधेपुरा (65.74 प्रतिशत), समस्तीपुर (65.65 प्रतिशत), मुजफ्फरपुर (65.23 प्रतिशत) और गोपालगंज (64.96 प्रतिशत) में भी मतदान उत्साहजनक रहा। वहीं, अपेक्षाकृत कम मतदान शेखपुरा (52.36 प्रतिशत), भोजपुर (53.24 प्रतिशत) और मुंगेर (54.90 प्रतिशत) में दर्ज किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें