Utpanna Ekadashi 2025: मार्गशीर्ष या अगहन का महीना हिंदू कैलेंडर का नौवां महीना है। इस माह से पहले कार्तिक में सृष्टि का संचालक भगवान श्री हरि विष्णु के चार माह की योग निद्रा से जागने के बाद से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है। किसी भी अन्य हिंदू माह की तरह इसमें भी दो एकादशी तिथियां आती हैं। इनमें से एक कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि 15 नवंबर को होगी। मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु के साथ ही एकादशी देवी की भी पूजा की जाती है। माना जाता है उत्पन्ना एकादशी के दिन ही देवी एकादशी की उत्पत्ति हुई थी, इस वजह से इसे उत्पन्ना एकादशी के नाम से जानते हैं। उत्पन्ना एकादशी का व्रत और पूजन करने से भगवान विष्णु और एकादशी माता की कृपा प्राप्त होती है और मृत्यु के बाद उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। ये व्रत करने वाले भक्तों को श्रीहरि के चरणों में स्थान मिलता है।
