Get App

Utpanna Ekadashi 2025: आज से शुरू हुआ अगहन, इस दिन होगी माह की पहली उत्पन्ना एकादशी

Utpanna Ekadashi 2025: मार्गशीर्ष माह की शुरुआत आज से हो चुकी है। हिंदू कैलेंडर के प्रत्येक माह में दो एकादशी तिथियां आती हैं। इस माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं। ये इस साल ये एकादशी तिथि 15 नवंबर को होगी। इसी दिन माह का एकादशी व्रत भी किया जाएगा। आइए जानें

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 12:27 PM
Utpanna Ekadashi 2025: आज से शुरू हुआ अगहन, इस दिन होगी माह की पहली उत्पन्ना एकादशी
मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं।

Utpanna Ekadashi 2025: मार्गशीर्ष या अगहन का महीना हिंदू कैलेंडर का नौवां महीना है। इस माह से पहले कार्तिक में सृष्टि का संचालक भगवान श्री हरि विष्णु के चार माह की योग निद्रा से जागने के बाद से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है। किसी भी अन्य हिंदू माह की तरह इसमें भी दो एकादशी तिथियां आती हैं। इनमें से एक कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि 15 नवंबर को होगी। मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु के साथ ही एकादशी देवी की भी पूजा की जाती है। माना जाता है उत्पन्ना एकादशी के दिन ही देवी एकादशी की उत्पत्ति हुई थी, इस वजह से इसे उत्पन्ना एकादशी के नाम से जानते हैं। उत्पन्ना एकादशी का व्रत और पूजन करने से भगवान विष्णु और एकादशी माता की कृपा प्राप्त होती है और मृत्यु के बाद उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। ये व्रत करने वाले भक्तों को श्रीहरि के चरणों में स्थान मिलता है।

उत्पन्ना एकादशी तारीख

पंचांग के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी के लिए मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी तिथि का प्रारंभ 15 नवंबर को मध्यरात्रि 12:49 बजे होगी। यह तिथि 16 नवंबर को मध्यरात्रि 02:37 बजे तक रहेगी। उदयातिथि के आधार पर उत्पन्ना एकादशी का व्रत 15 नवंबर दिन शनिवार को रखा जाएगा।

पूजा मुहूर्त

उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु और देवी एकादशी की पूजा शुभ और उत्तम मुहूर्त सुबह 08:04 से सुबह 09:25 बजे तक है। यह समय एकादशी पूजा के लिए अच्छा है।

ब्रह्म मुहूर्त : प्रात: 04:58 बजे से लेकर प्रात: 05:51 बजे तक

अभिजीत मुहूर्त : दिन में 11:44 बजे से दोपहर 12:27 बजे तक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें