भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों और मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों ही तरफ से कुछ हल्के फुल्के पल भी देखने को मिले, जब हरलीन देओल ने PM मोदी से उनके स्किन केयर रुटीन के बारे में पूछा, तो मुस्कुराते हुए पीएम ने कहा, "मुझे सरकार चलाते हुए 25 साल हो गए... यह लोगों का आशीर्वाद है, जो मुझे चमकदार बनाए रखता है।"
