Get App

क्या है PM मोदी की चमकती त्वचा का राज? महिला क्रिकेट टीम को बताया अपना स्किन केयर रुटीन

प्रधानमंत्री ने महिला विश्व कप की चैंपियन टीम की मेजबानी की और रविवार, 5 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में जीत के लिए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को बधाई दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 2:22 PM
क्या है PM मोदी की चमकती त्वचा का राज? महिला क्रिकेट टीम को बताया अपना स्किन केयर रुटीन
क्या है PM मोदी की चमकती त्वचा का राज? महिला क्रिकेट टीम को बताया अपना स्किन केयर रुटीन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों और मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों ही तरफ से कुछ हल्के फुल्के पल भी देखने को मिले, जब हरलीन देओल ने PM मोदी से उनके स्किन केयर रुटीन के बारे में पूछा, तो मुस्कुराते हुए पीएम ने कहा, "मुझे सरकार चलाते हुए 25 साल हो गए... यह लोगों का आशीर्वाद है, जो मुझे चमकदार बनाए रखता है।"

प्रधानमंत्री ने महिला विश्व कप की चैंपियन टीम की मेजबानी की और रविवार, 5 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में जीत के लिए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने लगातार तीन हार के बाद टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की शानदार वापसी की सराहना की। उन्होंने कहा, "आप सभी ने बहुत बड़ा काम किया है। भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी बन गया है। अगर क्रिकेट में सब कुछ ठीक चलता है, तो पूरा देश अच्छा महसूस करता है, लेकिन अगर क्रिकेट में कुछ भी गड़बड़ होती है, तो पूरा देश हिल जाता है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने 2020 में भी यंग अचवर्स के साथ बातचीत के दौरान अपनी चमकदार त्वचा के पीछे का एक अनोखा राज बताया था। जब उनसे उनकी दमकती त्वचा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में इसका श्रेय कड़ी मेहनत और पसीने को दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें