Bihar Deputy CM Vijay Sinha ON Attack: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता विजय कुमार सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र लखीसराय में गुरुवार (6 नवंबर) राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। सिन्हा के काफिले पर जूता-चप्पल और गोबर फेंका गया। इस बीच, बिहार के डीजीपी ने इस घटना पर चौंकाने वाला बयान दिया है। DGP विनय कुमार ने न्यूज 18 से बातचीत में इस हमले को 'छोटी सी घटना' करार दिया है। उन्होंने कहा कि डिप्टी की कार पर किसी ने पत्थर भेंक दिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
