Bihar Elections Phase 1 Voting: बिहार में पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच लखीसराय से एक डरावनी तस्वीर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के समर्थकों ने गुरुवार (6 नवंबर) को बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार को घेर लिया। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर चप्पल फेंकी।
इस दौरान उनकी कार को घेरकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान मौके पर भारती संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। आरजेडी नेताओं ने काफी देर तक उनके काफिले को रोककर भारी हंगामा किया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस घटना पर पत्रकारों से कहा, "ये RJD के गुंडे हैं। NDA सत्ता में आ रही है... गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं। विजय सिन्हा जीतने वाले हैं...उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट नहीं देने दिया...उनकी गुंडागर्दी देखिए।"
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनके दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं ललन सिंह सहित कई प्रमुख नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, सुबह एक बजे तक 3.75 करोड़ मतदाताओं में से 42.31 प्रतिशत ने मतदान किया था। गोपालगंज जिले में सर्वाधिक 46.73 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जबकि लखीसराय में 46.37 और बेगूसराय में 46.02 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह नगर बख्तियारपुर में मतदान किया। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद और मां राबड़ी देवी के साथ पटना स्थित वेटरनरी कॉलेज मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने युवाओं से बदलाव लाने की अपील करते हुए कहा कि मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे नई सरकार बनाकर परिवर्तन लाएं।
राबड़ी देवी ने भी जनता से वोट डालने और बदलाव लाने की अपील की। उन्होंने दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप के लिए सफलता की कामना की। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने कहा कि इस बार बिहार की जनता डबल इंजन सरकार को हराएगी। बिहार के बेरोजगार भाइयों को रोजगार मिलेगा और राज्य के बाहर भटक रहे लोगों को राहत मिलेगी।
तेज प्रताप यादव इस बार महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी लोग वोट डालें। हर वोट महत्वपूर्ण है। छपरा सीट से RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने सारण जिले के एकमा में वोट डालने के बाद कहा कि यह मेरे जीवन की दूसरी पारी है। उन्होंने कहा कि जनता के प्रेम से सब अच्छा होगा।