Get App

Crompton Greaves Q2 Results: शुद्ध मुनाफे में 43% की गिरावट, मिले ₹500 करोड़ के सोलर ऑर्डर

Crompton Greaves Consumer Q2 Results: क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 43% घटकर ₹71 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 124.9 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान 1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 6:36 PM
Crompton Greaves Q2 Results: शुद्ध मुनाफे में 43% की गिरावट, मिले ₹500 करोड़ के सोलर ऑर्डर
Crompton Greaves Consumer Q2 Results: कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 204.1 करोड़ रुपये से घटकर 158 करोड़ रुपये हो गया

Crompton Greaves Consumer Q2 Results: क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 43% घटकर ₹71 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 124.9 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान 1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई और यह 1,896 करोड़ से बढ़कर 1,915 करोड़ रुपये हो गया। यह बढ़ोतरी 3% वॉल्यूम ग्रोथ के कारण हुई।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 204.1 करोड़ रुपये से घटकर 158 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 22.6% की कमी दिखाता है। इस गिरावट की वजह कमोडिटी की महंगाई, मूल्य दबाव, विज्ञापन और प्रचार पर बढ़ा खर्च, और ट्रांसफॉर्मेशन पहलों पर अधिक परिचालन लागत रही।

EBITDA मार्जिन भी घटकर 8.2% रह गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 10.7% था। कंपनी ने अपने बड़ौदा प्लांट में ₹20.36 करोड़ का पुनर्गठन खर्च दर्ज किया, जहां एक प्रोडक्ट लाइन को चार नई लाइनों में बदला जा रहा है।

Butterfly Gandhimathi Appliances की मजबूत बढ़त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें