Margashirsha Month 2025: आज कार्तिक पूर्णिमा के साथ कार्तिक मास समाप्त हो जाएगा और कल गुरुवार, 06 नवंबर से मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण को यह महीना बहुत प्रिय है। इसे अगहन का महीना भी कहते हैं। इस महीने में शादी-विवाह आदि के मुहूर्त होते हैं और गीता जयंती भी आती है। कहते हैं इस महीने में जो भक्त सच्चे मन से भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं मुरलीधर उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। मार्गशीर्ष माह में भगवान श्रीकृष्ण के नाम का जाप करने से ही समस्त कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। वहीं, नकारात्मक शक्तियों को घर-परिवार से दूर करने के लिए इस महीने में शंख में पानी भरकर भगवान श्रीकृष्ण को स्नान कराना चाहिए और उस जल का पूरे घर में छिड़काव करना चाहिए। आइए जानें इस माह की क्या खासियत है और इसमें पूजा के क्या नियम हैं?
