Berger Paints Q2 Results : मानसून के लंबे दौर और कमजोर मांग ने दिखाया असर, नेट प्रॉफिट में 24% की गिरावट

Berger Paints Q2 Results : 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 19% घटकर 352 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का EBITDA 434 करोड़ करोड़ रुपए रहा था। इस अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 12.4% रहा है

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 7:00 PM
Story continues below Advertisement
Berger Paints Q2 : स्टैंडअलोन बेसिस पर देखें तो इस तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय 2,458.5 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 2,430.7 करोड़ रही थी

Berger Paints Q2 Results : देश की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार (4 नवंबर) को बताया कि सितंबर 2025 में समाप्त तिमाही में उसका कंसोलीडेटेड नेट प्रॉफिट 23.6% घटकर 206 करोड़ रुपये रह रहा। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 270 करोड़ रुपये पर रहा था। इस अवधि में कंपनी की कामकाजी आय पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 2,774 करोड़ रुपए से 1.9% बढ़कर 2,827 करोड़ रुपए पर रही है। कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 19% घटकर 352 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का EBITDA 434 करोड़ करोड़ रुपए रहा था। इस अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 12.4% रहा है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 15.6% था।

स्टैंडअलोन बेसिस पर देखें तो इस तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय 2,458.5 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 2,430.7 करोड़ रही थी। इसमें सालाना आधार पर 1.1% की बढ़त हुई है। इस अवधि में कंपनी का स्टैंडअलोन EBITDA सालाना आधार पर 18.8 % की गिरावट के साथ 311.2 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, इसका स्टैंडअलोन मुनाफा सलाना आधार पर 23% की गिरावट के साथ 176.3 करोड़ रुपए पर रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 229 करोड़ रुपए पर रहा था।

बर्जर पेंट्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अभिजीत रॉय ने कहा, "इस तिमाही के दौरान लंबे मानसून सीजन के कारण अधिकांश बाजारों में मांग में कमी देखी गई, जिसके बावजूद हम हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ लो पॉजिटिव रेवेन्यू ग्रोथ हासिल कर सके हैं। इस तिमाही में अनुमान के मुताबिक रेवेन्यू ग्रोथ रेट धीमी रही है। पेंट्स और कोटिंग्स बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी में सुधार जारी है"।


बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड के शेयर बीएसई पर आज 3.10 रुपये यानी 0.58% की गिरावट के साथ 536 रुपए पर बंद हुए हैं

 

 

Market outlook : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 5 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।