सोने की कीमतें अक्तूबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। उसके बाद उनमें गिरावट दिख रही है। हालांकि, 5 नवंबर को गोल्ड में रिकवरी दिखी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.8 फीसदी चढ़कर 3,966.54 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसके बावजूद यह 20 अक्तूबर को 4,381.21 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई से काफी नीचे है। सवाल है कि निवेशकों को क्या करना चाहिए? आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के सीआईओ शंकर नरेन ने इस बारे में मुंबई में 4 नवंबर को मॉर्निंगस्टार इनवेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस में अहम बातें बताईं।
