Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार में मिड-वीक हॉलिडे के बाद गुरुवार को ट्रेडिंग फिर से शुरू होगी। हालांकि, पिछले चार में से तीन सेशन के नतीजे देखकर बुल्स खुश नहीं होंगे। अगर घरेलू माहौल को छोड़ दें, तो भारतीय बाजार को ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के ट्रेंड से भी निपटना होगा। इनमें से एक दिन में सिर्फ सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में ग्लोबल लेवल पर $500 बिलियन का नुकसान हुआ। इसकी वजह हाई वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताएं थीं। कई एक्सपर्ट AI स्टॉक्स में बबल के फूटने का अंदेशा जता रहे हैं।
