Get App

Nifty Outlook: 6 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल होंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: पिछले 4 कारोबारी सेशन में 3 में निफ्टी पर दबाव दिखा। ऐसे में ग्लोबल मार्केट में हाहाकार के बीच गुरुवार का ट्रेडिंग सेशन काफी अहम रहने वाला है। एक्सपर्ट से जानिए कि गुरुवार, 6 नवंबर को निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल क्या होंगे। साथ ही, किन फैक्टर पर ट्रेडर्स की नजर रहेगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 8:50 PM
Nifty Outlook: 6 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल होंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से
चॉइस ब्रोकिंग की अमृता शिंदे ने कहा कि बाजार फिलहाल सुस्ती वाले स्टेज में है।

Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार में मिड-वीक हॉलिडे के बाद गुरुवार को ट्रेडिंग फिर से शुरू होगी। हालांकि, पिछले चार में से तीन सेशन के नतीजे देखकर बुल्स खुश नहीं होंगे। अगर घरेलू माहौल को छोड़ दें, तो भारतीय बाजार को ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के ट्रेंड से भी निपटना होगा। इनमें से एक दिन में सिर्फ सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में ग्लोबल लेवल पर $500 बिलियन का नुकसान हुआ। इसकी वजह हाई वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताएं थीं। कई एक्सपर्ट AI स्टॉक्स में बबल के फूटने का अंदेशा जता रहे हैं।

अब गुरुवार, 6 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को बाजार में क्या खास हुआ था और अब किन फैक्टर पर नजर रहेगी।

मंगलवार को निफ्टी पर दिखा दबाव

मंगलवार को 25,650 - 25,700 रेंज में निफ्टी को समर्थन मिलने की संभावना थी। हालांकि, इंडेक्स इस रेंज में टिक नहीं सका और 25,600 पर बंद हुआ। और अधिक दबाव आने पर अक्टूबर 17 के निचले स्तर 25,508 पर नजर रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें