Physicswallah IPO: फिजिक्सवाला का 11 नवंबर को खुलेगा आईपीओ, ₹3480 करोड़ जुटाने की तैयारी में कंपनी

Physicswallah IPO: ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला (Physicswallah) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 11 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी अपने इस आईपीओ से करीब 3,480 करोड़ रुपये जुटाएगी। फिजिक्सवाला ने आईपीओ लाने के लिए ने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल कर दी है। आईपीओ 11 नवंबर 2025 को खुलेगा और 13 नवंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
Physicswallah IPO: इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी

Physicswallah IPO: ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला (Physicswallah) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 11 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी अपने इस आईपीओ से करीब 3,480 करोड़ रुपये जुटाएगी। फिजिक्सवाला ने आईपीओ लाने के लिए ने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल कर दी है। आईपीओ 11 नवंबर 2025 को खुलेगा और 13 नवंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा।

वहीं एंकर निवेशकों के लिए फिजिक्सवाला का IPO एक दिन पहले 10 नवंबर को खुलेगा। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 14 नवंबर को तय किया जाएगा। फिजिक्सवाला के शेयर 18 नवंबर से बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि इसके प्रमोटर अलख पांडे और प्रीतिक बूभ 380 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बेचेंगे। कुल मिलाकर, कंपनी ₹3,480 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है।


शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दोनों प्रमोटरों के पास फिलहाल कंपनी में करीब 80.62% हिस्सेदारी है। वहीं बाकी शेयरधारकों के पास 19.38% हिस्सेदारी है। इनमें वेस्टब्रिज AIF (6.40%), हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर (4.41%), GSV वेंचर्स फंड (2.85%) और लाइटस्पीड अपॉर्च्यूनिटीड फंड (1.79%) शामिल हैं।

IPO की रकम का कहां होगा इस्तेमाल

कंपनी जुटाई गई रकम का उपयोग ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटरों के विस्तार और उन्हें चलाने पर करेगी। फिजिक्सवाला ₹460.5 करोड़ नए सेंटरों के फिट-आउट्स पर, ₹548.3 करोड़ लीज भुगतान पर और ₹47.2 करोड़ अपनी सहायक कंपनी Xylem Learning में निवेश के लिए खर्च करेगी। इसके अलावा, Utkarsh Classes & Edutech के ऑफलाइन सेंटरों के लिए ₹28 करोड़, और उसी सहायक कंपनी में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ₹26.5 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

साथ ही कंपनी ₹200.1 करोड़ सर्वर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर, और ₹710 करोड़ मार्केटिंग गतिविधियों के लिए उपयोग करेगी। बची हुई राशि भविष्य की अधिग्रहण योजनाओं और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों में खर्च की जाएगी।

कंपनी के बारे में

2020 में अलख पांडे और प्रीतिक बूभ ने फिजिक्सवाला (Physicswallah) की स्थापना की थी। आज की तारीख में यह देश की शीर्ष पांच एजुकेशन कंपनियों में से एक है। यह प्लेटफॉर्म JEE, NEET, UPSC जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी और अपस्किलिंग कोर्स उपलब्ध कराता है।

वित्तीय नतीजों की बात करें, कंपनी ने जून 2025 तिमाही में 152 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹102.2 करोड़ का घाटा रहा था। हालांकि, उसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 33.3% बढ़कर 847 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का घाटा घटकर 225.8 करोड़ रुपये रह गया, वहीं रेवेन्यू 48.7% बढ़कर ₹2,886.6 करोड़ तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- Lenskart IPO: लिस्टिंग से पहले GMP हुआ आधा, जानें कब और कैसे देखें शेयरों का अलॉटमेंट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।