Excelsoft Tech IPO Listing: डिजिटल बुक्स जैसी सर्विसेज मुहैया कराने वाली एक्सेलसॉफ्ट टेक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 45 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹120 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹135.00 और NSE पर ₹135.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 12.50% का लिस्टिंग गेन (Excelsoft Tech Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹139.40 (Excelsoft Tech Share Price) पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 16.17% मुनाफे में हैं।
Excelsoft Tech IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
एक्सेलसॉफ्ट टेक का ₹500.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19-21 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 45.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 50.06 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 107.04 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 16.44 गुना भरा था।
इस आईपीओ के तहत ₹180.00 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹10 की फेस वैल्यू वाले 2,66,66,666 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹61.77 करोड़ जमीन की खरीदारी और मैसूर प्रॉपर्टी की नई बिल्डिंग बनाने, ₹39.51 करोड़ मैसूर में मौजूदा फैसिलिटी को अपग्रेड करने, ₹54.64 करोड़ आईटी इंफ्रा को अपग्रेड करने और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।
Excelsoft Tech के बारे में
वर्ष 2000 में बनी एक्सेलसॉफ्ट टेक एक वैश्विक वर्टिकल SaaS (सॉफ्टवेयक-ऐज-अ-सर्विस) कंपनी है। यह एआई से लैस एप्लीकेशंस, टेस्ट और एसेसमेंट प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन प्रॉक्टरिंग सॉल्यूशंस, लर्निंग एक्सपीरिएंस प्लेटफॉर्म्स, स्टूडेंट सक्सेस प्लेटफॉर्म्स और डिजिटल ईबुक प्लेटफॉर्म्स मुहैया कराती है। EnableD LXP और OpenPage डिजिटल बुक्स जैसी कंपनी की SARAS LMS एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस और कॉरपोरेशंस को जरूरत के हिसाब से लर्निंग सपोर्ट मुहैया कराती है। इसक क्लाइंट्स एडुकेशनल पब्लिशर्स, यूनिवर्सिटीज, स्कूल्स, गवर्नमेंट एजेंसीज, डिफेंस ऑर्गेनाइजेशंस और बिजनेसेज हैं। इसका कारोबार भारत,मलेशिया, सिंगापुर, यूके और यूएसए में फैला हुआ है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹22.41 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में घटकर ₹12.75 करोड़ रह गया लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2025 में यह तेजी से उछलकर ₹34.69 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम लगातार बढ़ी और यह सालाना 12% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹248.80 करोड़ पर पहुंच गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को ₹6.01 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹60.28 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हो चुकी है। जून 2025 तिमाही के आखिरी में कंपनी पर ₹37.82 करोड़ का टोटल कर्ज था जबकि रिजर्व और सरप्लस में ₹274.25 करोड़ पड़े थे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।