Stock Crash: स्मॉलकैप आईटी कंपनी का शेयर 20% धड़ाम, लगा लोअर सर्किट, 5 दिनों में 45% गिरा भाव

Magellanic Cloud Share Price: आईटी सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी मैगेलैनिक क्लाउड (Magellanic Cloud) के शेयरों में आज 26 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत तक टूटकर 36.96 रुपये के अपने लोअर सर्किट सीमा पर आ गए। यह इसका नया 52-वीक लो है। पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 28 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
Magellanic Cloud Share Price: जुलाई के हाई से स्टॉक में अब तक 65% की गिरावट आ चुकी है

Magellanic Cloud Share Price: आईटी सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी मैगेलैनिक क्लाउड (Magellanic Cloud) के शेयरों में आज 26 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत तक टूटकर 36.96 रुपये के अपने लोअर सर्किट सीमा पर आ गए। यह इसका नया 52-वीक लो है। पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 28 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। वहीं पिछले 5 दिनों में कंपनी का शेयर 45 प्रतिशत तक क्रैश हो चुका है।

हैरानी की बात यह है कि मैगेलैनिक क्लाउड के शेयरों में ये लगातार गिरावट ऐसे समय में आई है जब कंपनी ने सोमवार को एक नया ऑर्डर मिलने की जानकारी दी थी।

रेलवे से मिला नया ऑर्डर, फिर भी शेयर धड़ाम

मैगेलैनिक क्लाउड ने 24 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे ईस्ट कोस्ट रेलवे से क्रू वॉयस और वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम (CVVRS) की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग का ऑर्डर मिला है। कंपनी के मुताबिक, इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू ₹6 करोड़ है और इसे तीन साल के भीतर पूरा किया जाएगा।


कंपनी ने कहा, “यह प्रोजेक्ट ऑपरेशनल सेफ्टी बढ़ाने, जांच प्रक्रिया को बेहतर बनाने और क्रू परफॉर्मेंस की जवाबदेही मजबूत करने में मदद करेगा।”

कंपनी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उसके पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर क्लाइंट्स के लिए जटिल निगरानी कार्यों को पूरा करने के लंबे अनुभव को साबित करता है। साथ ही, यह ऑर्डर उसकी मॉर्जन ट्रेन प्रोटेक्शन तकनीक बनाने की लीडरशिप क्षमता को भी मजबूत करती है।

कंपनी के ग्लोबल CEO और MD जोसेफ सुधीर रेड्डी थुमा ने कहा कि यह ऑर्डर रेलवे नेटवर्क के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा से जुड़े रिकॉर्डिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने में कंपनी की विशेषज्ञता का सबूत है। यह ऑर्डर रेलवे के ऑपरेशनल मिशन को सपोर्ट करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है और भविष्य की रेल तकनीक को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम है।”

शेयरों का हाल

मैगेलैनिक क्लाउड के शेयरों में पिछले एक साल में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कंपनी के शेयर पिछले 5 दिनों में 45 प्रतिशत और पिछले एक महीने में 32 प्रतिशत तक गिर चुके हैं।

इस शेयर ने मार्च महीने के दौरान 42.49 रुपये का अपना पिछला ऑल टाइम लो छुआ था। इसके बाद यह शेयर सिर्फ चार महीनों में 148% उछलकर जुलाई में ₹105.42 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। हालांकि उसके बाद से स्टॉक में अब तक 65% की गिरावट आ चुकी है। कंपनी का मार्केट कैप अभी 2,160 करोड़ रुपये के करीब है।

यह भी पढ़ें- Share Market Rise: शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 800 अंक उछला, ये हैं 4 बड़े कारण

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।