Realty Stocks: लगातार दूसरे दिन रियल्टी शेयरों ने दिखाया दम, इस कारण निवेशकों के जोश पर आई 3% की तेजी

Realty Stocks: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी का रुझान दिखा। आज की बात करें तो निफ्टी रियल्टी के 10 स्टॉक्स में से कोई भी आज लाल नहीं है। जानिए रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में इस ताबड़तोड़ तेजी की वजह और इंडिविजुअल स्टॉक्स को लेकर निवेशकों का क्या रुझान है?

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement

Realty Stocks: वैश्विक मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। खरीदारी के इस माहौल में आज रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों ने जोश दिखाया और लगातार दूसरे दिन आज भी उछल पड़े। इससे पहले लगातार पांच कारोबारी दिनों में यह फिसला था। इनके शेयरों में यह तेजी इस उम्मीद पर आई है कि केंद्रीय बैंक RBI मौद्रिक नीतियों को लेकर होने वाली अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती पर फैसला कर सकता है। इस उम्मीद पर 10 दिग्गज रियल्टी कंपनियों का निफ्टी इंडेक्स 1% से अधिक उछल पड़ा। निफ्टी रियल्टी फिलहाल 1.08% की बढ़त के साथ 911.10 पर है। निफ्टी रियल्टी का कोई भी स्टॉक रेड जोन में नहीं है और इंट्रा-डे में ये 3% तक उछल पड़े।

दरों में कटौती की क्यों बढ़ी उम्मीदें?

सोमवार को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने कहा कि नीतिगत ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश है। एक मीडिया इंटरव्यू में उन्हें कहा कि अक्टूबर में हुई पिछली एमपीसी मीटिंग में स्पष्ट रूप से बताया गया था कि नीतिगत दरों में कटौती की गुंजाइश है। उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद से जो व्यापक आर्थिक आँकड़े मिले हैं, उनसे ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश कम हुई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में इस पर कोई फैसला होगा या नहीं, यह कमेटी पर निर्भर करता है।


दरों में कटौती की उम्मीदों पर क्यों चढ़ रहे रियल एस्टेट स्टॉक्स?

अगर केंद्रीय बैंक आरबीआई दरों में कटौती का फैसला करता है तो रियल एस्टेट सेक्टर को इसका काफी फायदा मिलेगा। दरों में कटौती से लोन की किश्तें कम हो सकती है जिससे मांग को बढ़ावा मिलेगा और रियल एस्टेट स्टॉक्स को इससे सपोर्ट मिला। निफ्टी रियल्टी के दस में दस स्टॉक्स ग्रीन जोन में पहुंच गए, यहां इन सभी स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है।

स्टॉक नाम मौजूदा भाव  बदलाव  एक साल का हाई एक साल का निचला स्तर
अनंत राज ₹607.25 2.16% ₹947.9 ₹376.15
ओबेराय रियल्टी ₹1664.60 2.15% ₹2,343.65 ₹1,451.95
सिग्नेचर ग्लोबल ₹1130.50 1.69% ₹1,414.80 ₹988.00
फीनिक्स ₹1759.00 1.58% ₹1,902.00 ₹1,402.50
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ₹911.30 1.35% ₹1,340.50 ₹850.70
डीएलएफ ₹730.90 1.33% ₹896.60 ₹601.20
प्रेस्टिज एस्टेट्स ₹1675.70 1.20% ₹1,900.00 ₹1,048.05
गोदरेज प्रॉपर्टीज ₹2113.40 0.93% ₹3,015.90 ₹1,900.00
सोभा ₹1554.60 0.37% ₹1,732.50 ₹1,075.30
मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा) ₹1162.00 0.16% ₹1,531.00 ₹1,035.15

(मौजूदा भाव खबर लिखे जाने समय पर)

ओवरऑल क्या है मार्केट का हाल?

घरेलू स्टॉक मार्केट में आज चौतरफा हरियाली है। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन जोन में है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) फिलहाल 961.36 प्वाइंट्स यानी 1.14% की बढ़त के साथ 85548.37 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 300.10 प्वाइंट्स यानी 1.16% के उछाल के साथ 26184.90 पर है। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीन दिनों में 1% से अधिक की गिरावट के बाद आज 1% से अधिक रिकवर हुए हैं।

MCX का शेयर पहली बार ₹10000 के पार, अब होगी मुनाफावसूली या और बचा है दम?

अमेरिकी मार्केट में लगातार तीन दिनों से रौनक, Dow Jones में हुई 55% रिकवरी

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।