PB Fintech Share price : हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने पॉलिसी बाजार (PB Fintech) को मिलने वाले बीमा कमीशन में कटौती कर दी है। CNBC TV18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर से ये बदलाव लागू होंगे। इस खबर के बाद 2.30 बजे के आसपास PB Fintech के शेयर 74.10 रुपए यानी 4.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 1751 रुपए के आसपास कारोबार कर रहे थे। आज का इसका दिन का लो 1,728.90 रुपए है।
