Get App

Gold Price: देश और विदेश में गोल्ड में तूफानी तेजी, अभी खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

गोल्ड की कीमतें 20 अक्तूबर को 4,381.21 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं। उसके बाद से कीमतें करीब 9 फीसदी गिरी हैं। अब फिर से गोल्ड में तेजी दिख रही है। इसमें डॉलर में कमजोरी का हाथ है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 2:41 PM
Gold Price: देश और विदेश में गोल्ड में तूफानी तेजी, अभी खरीदें, बेचें या होल्ड करें?
एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 911 रुपये यानी 0.76 फीसदी चढ़कर 1,21,433 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

सोने की कीमतों में रिकवरी दिख रही है। 6 नवंबर को देश और विदेश दोनों में गोल्ड में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी चढ़कर 3,996.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 4,005.60 डॉलर प्रति औंस पर था। इधर, इंडिया में भी गोल्ड फ्यूचर्स में बड़ा उछाल दिखा। 2:07 बजे एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 911 रुपये यानी 0.76 फीसदी चढ़कर 1,21,433 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

20 अक्टूबर को गोल्ड की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी

Gold की कीमतें 20 अक्तूबर को 4,381.21 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं। उसके बाद से कीमतें करीब 9 फीसदी गिरी हैं। अब फिर से गोल्ड में तेजी दिख रही है। इसमें डॉलर में कमजोरी का हाथ है। डॉलर चार महीने की उंचाई से फिसला है। इसकी वजह अमेरिकी इकोनॉमी में अनिश्चितता है। अमेरिका में गवरमेंट शटडाउन जारी है। यह अमेरिका में सबसे लंबा शटडाउन है। इससे अमेरिकी इकोनॉमी को बड़ा नुकसान हो रहा है।

लंबी अवधि के लिहाज से गोल्ड का आउटलुक पॉजिटिव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें