Get App

Post Office ATM कार्ड पर बदल गए चार्ज, मुफ्त ट्रांजेक्शन के बाद देना होगा अतिरिक्त शुल्क

Post Office ATM Withdrawal Charges:पोस्ट ऑफिस ATM कार्ड धारकों को अब अन्य बैंकों के ATM पर मेट्रो शहरों में 3 और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त लेनदेन मिलेंगे।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 4:48 PM
Post Office ATM कार्ड पर बदल गए चार्ज, मुफ्त ट्रांजेक्शन के बाद देना होगा अतिरिक्त शुल्क

नवीनतम सरकारी घोषणा के अनुसार, पोस्ट ऑफिस के ATM कार्ड धारकों को अब अपने कार्ड से अन्य बैंक के ATM पर कुछ सीमित मुफ्त ट्रांजेक्शन के बाद निकासी पर शुल्क देना होगा। मेट्रो शहरों में अन्य बैंक के ATM पर तीन मुफ्त ट्रांजेक्शन और नॉन-मेट्रो शहरों में पांच मुफ्त ट्रांजेक्शन की सुविधा रहेगी। इसके बाद हर वित्तीय लेनदेन पर ₹23 प्लस जीएसटी और गैर-वित्तीय लेनदेन पर ₹11 प्लस जीएसटी शुल्क लगेगा।

पोस्ट ऑफिस ATM पर शुल्क व्यवस्था

अपने पोस्ट ऑफिस ATM से प्रति माह पांच मुफ्त वित्तीय और गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन की अनुमति दी गई है। इसके बाद वित्तीय ट्रांजेक्शन पर ₹10 प्लस जीएसटी और गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन पर ₹5 प्लस जीएसटी लगाए जाएंगे। पोस्ट ऑफिस ATM के उपयोगकर्ताओं के लिए यह शुल्क संरचना इसी अनुसार जारी रहेगी और इसमें कोई वृद्धि नहीं हुई है।

शुल्क वृद्धि का प्रभाव और सुझाव

यह बदलाव उन ग्राहकों को प्रभावित करेगा जो ATM से अधिक बार पैसे निकालते हैं या गैर-वित्तीय गतिविधियां करते हैं, जैसे बैलेंस चेकिंग। यह शुल्क वृद्धि पोस्ट ऑफिस की ATM सेवा के रख-रखाव और बेहतर सुरक्षा प्रावधानों के लिए आवश्यक है। उपयोगकर्ताओं को सुझाव दिया गया है कि वे ATM ट्रांजेक्शन की संख्या नियंत्रण में रखें या डिजिटल भुगतान विधियों जैसे UPI आदि का उपयोग बढ़ाएं ताकि अनावश्यक शुल्क से बचा जा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें