Wall Street : अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को तेज गिरावट के साथ बंद हुए। बड़े बैंकों ने चेतावनी दी है कि इक्विटी बाजार गिरावट की ओर बढ़ सकता है। बाजार पर बढ़ते वैल्यूशन का डर हावी होता दिखा है। मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स के CEOs द्वारा बाजार में बुलबुले की आशंका जताए जाने के बाद सभी तीन अहम अमेरिकी शेयर इंडेक्स लाल निशान में चले गए। हालांकि,इसके पहले एसएंडपी 500 इंडेक्स अपने ऑलटाइम पर जाता दिखा था, जिसका मुख्य कारण AI में आया उछाल था। लेकिन कल एसएंडपी 500 और नैस्डैक में 10 अक्टूबर के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट देखने को मिली।
बाजार में बबल बनने की चेतावनी
कल नैस्डैक पर टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी गिरावट देखी गई, तथा "मैग्नीफिसेंट सेवन" के AI से जुड़े मोमेंटम शेयरों में से 6 में गिरावट देखने को मिली। वहीं, फिलाडेल्फिया SE सेमीकंडक्टर इंडेक्स में 4.0 फीसदी की गिरावट आई।
जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डिमन (JPMorgan Chase CEO Jamie Dimon) ने पिछले महीने भू-राजनीतिक तनावों सहित अन्य कारणों का हवाला देते हुए अगले छह महीने से दो साल के भीतर शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के जोखिम की चेतावनी दी थी।
महंगे वैल्यूशन के चलते बढ़ी चिंता
इंडियाना के हैमंड स्थित होराइजन इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चक कार्लसन ने कहा, "निवेशक वैल्यूएशन को लेकर पहले की तुलना में ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं, कम से कम आज तो ऐसी ही स्थिति है।"
एसएंडपी 500 का वैल्यूएशन अपने ऐतिहासिक स्तरों से काफ़ी ऊपर है। कार्लसन ने आगे कहा, "इनमें से कई कंपनियों का वैल्यूएशन काफ़ी महंगा है। हालांकि, उनकी अर्निंग अच्छी रहा,लेकिन यह बहुत ज़्यादा नहीं है,इसी वजह से मुनाफावसूली आई है।"
तीनो अहम इंडेक्सों में गिरवाट
मगंलवार को डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 251.44 अंक या 0.53% गिरकर 47,085.24 पर, एसएंडपी 500 80.42 अंक या 1.17% गिरकर 6,771.55 पर और नैस्डैक कंपोजिट 486.09 अंक या 2.04% गिरकर 23,348.64 पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।