Stock in Focus: पेंट कंपनी के CEO ने दिया इस्तीफा, एनालिस्ट हैरान; शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: दिग्गज पेंट कंपनी के CEO ने इस्तीफा दे दिया है। पिछले कुछ महीनों से कंपनी की ग्रोथ कमजोर रही थी। एनालिस्टों ने इस्तीफे पर हैरानी जताई है। शेयरों में हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
Grasim Industries के शेयर मंगलवार, 4 नवंबर को 0.62% की गिरावट के साथ ₹2,882 प्रति शेयर पर बंद हुए थे।

Stock in Focus: आदित्य बिड़ला ग्रुप की Grasim Industries के पेंट्स डिविजन Birla Opus के CEO रक्षित हरगावे ने 1 नवंबर 2025 से अपना इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को लिखे पत्र के जरिए सामने आई।

हरगावे ने इस्तीफा देते हुए कहा कि वे कंपनी के बाहर नए करियर अवसर तलाशने के लिए पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'कंपनी से जुड़ा रहना मेरे लिए खुशी की बात रही। मैं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, मैनेजमेंट और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरे कार्यकाल के दौरान सहयोग दिया।' उनका अंतिम वर्किंग डे 5 दिसंबर को होगा।

Grasim Industries का रिजल्ट


Aditya Birla Group की प्रमुख होल्डिंग कंपनी, Grasim Industries Ltd, ने 5 नवंबर को अपनी सितंबर 2025 तिमाही (Q2) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट इस दौरान 11.6% बढ़कर ₹804.6 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹721 करोड़ था।

कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू ₹9,610.3 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹7,623.3 करोड़ से 26% अधिक है। इस दौरान EBITDA 12.5% बढ़कर ₹366 करोड़ हो गया, हालांकि EBITDA मार्जिन 4.3% से घटकर 3.8% हो गया।

इस्तीफे पर एनालिस्टों की प्रतिक्रिया

एनालिस्टों के लिए यह इस्तीफा चौंकाने वाला है क्योंकि Birla Opus ब्रांड को लॉन्च हुए केवल 18 महीने हुए हैं। Nuvama Institutional Equities के Executive Director (Research) अबनीश रॉय ने इसे ‘बहुत हैरान करने वाला’ करार दिया और कहा कि पिछले छह-सात महीनों में Birla Opus में कोई ग्रोथ नहीं हुई।

रॉय ने यह भी बताया कि पेंट्स सेक्टर में एंट्री के लिए अड़चनें बहुत ज्यादा हैं। उन्होंने Birla Opus की प्रतिद्वंद्वी Asian Paints पर ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी और कहा कि कंपनी पिछले दो तिमाहियों में काफी आक्रामक रही है। जुलाई-अक्टूबर में बारिश के कारण मांग थोड़ी प्रभावित हुई थी। हालांकि, रॉय को उम्मीद है कि नवंबर से मौसम सामान्य होने और GST कटौती के बाद नॉ-पेंट कैटेगरी में मांग बढ़ने से सुधार आएगा।

रक्षित हरगावे का अनुभव

रक्षित हरगावे के पास वैश्विक कंज्यूमर ब्रांड्स में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने Aditya Birla Group में पेंट्स वेंचर का नेतृत्व करने से पहले Nivea के एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बिजनेस का नेतृत्व किया। साथ ही, Nivea इंडिया के Managing Director भी रहे। उन्होंने Unilever, Nestlé और Domino’s Pizza के साथ भी काम किया, जहां उन्होंने '30 मिनट या फ्री' डिलीवरी गारंटी लागू की। हरगावे FMS, नई दिल्ली और IIT-BHU के पूर्व छात्र हैं।

Grasim Industries के शेयर

Grasim Industries के शेयर मंगलवार, 4 नवंबर को 0.62% की गिरावट के साथ ₹2,882 प्रति शेयर पर बंद हुए थे। बीते 6 महीने में स्टॉक 4.48% बढ़ा है। इस साल अब तक शेयरों ने 17.86% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.95 लाख करोड़ रुपये है।

Groww IPO: पहले दिन मिली 57% बोली, एंजेल वन और जीरोधा के मुकाबले ऐसी है सेहत

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।