Stocks to Buy: ये दो एग्रोकेमिकल स्टॉक्स दे सकते हैं 54% तक रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने दो एग्रोकेमिकल स्टॉक पर भरोसा जताया है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, इन एग्रोकेमिकल स्टॉक्स में 54% तक तेजी की संभावना है। एक ने मजबूत ग्रोथ दिखाई, जबकि दूसरे को मौसम की मार झेलनी पड़ी। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 10:17 PM
Story continues below Advertisement
आनंद राठी ने Sharda Cropchem पर Buy की सिफारिश दी है।

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने एग्रोकेमिकल सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों- Sharda Cropchem और Dhanuka Agritech पर दांव लगाया है। इनके शेयरों में 54% तक की तेजी आने का अनुमान है। दोनों कंपनियों ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी यानी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Sharda ने मजबूत ग्रोथ और स्थिर प्रदर्शन दिखाया। वहीं, Dhanuka को मौसम और ऑपरेशनल चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने दोनों स्टॉक्स पर Buy रेटिंग यानी खरीदने की सलाह दी है।

Sharda Cropchem


Sharda Cropchem ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 35% सालाना ग्रोथ दर्ज की। वॉल्यूम बढ़ोतरी और प्रमुख क्षेत्रों में मार्केट शेयर हासिल करने के साथ-साथ NAFTA और यूरोप में मजबूत मांग ने कंपनी के रेवेन्यू को सपोर्ट किया। स्टॉक्स के खाली होने और बेहतर डिमांड से ग्रोथ में और मजबूती आई।

मैनेजमेंट का कहना है कि कीमतें अब तली पर हैं और निकट भविष्य में कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है। नए मार्केट में प्रवेश और विस्तार से वॉल्यूम में और इजाफा होने की उम्मीद है। अमेरिका-चीन ट्रेड वार की चिंताओं में कमी से ऑर्गेनिक ग्रोथ में स्थिरता आई है।

आनंद राठी ने Sharda Cropchem पर Buy की सिफारिश दी है और टारगेट प्राइस 1,250 रुपये रखा है। यह स्टॉक मंगलवार को 0.70% की गिरावट के साथ 811.05 रुपये पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि शारदा क्रॉपकेम के शेयरों में मौजूदा स्तर से 54% तक की तेजी आ सकती है।

Dhanuka Agritech

Dhanuka Agritech का रेवेन्यू सिकंबर तिमाही में 9% घटा। वहीं, EBITDA 14% और टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 20% गिरा है। इसका मुख्य कारण खरीफ सीजन में असामान्य बारिश के कारण कम ऑफटेक रहा। बेहतर प्रोडक्ट मिक्स के बावजूद हाई ऑपरेशनल कास्ट ने EBITDA मार्जिन को 22.9% तक सीमित कर दिया।

हर्बिसाइड सेल्स में कमी और Dahej प्लांट से हुए 4.6 करोड़ रुपये के नुकसान ने स्थिति और चुनौतीपूर्ण बनाई। मैनेजमेंट ने FY26 की रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस हाई डबल डिजिट से फ्लैट कर दी है।

आनंद राठी ने Dhanuka Agritech के लिए Buy रेटिंग बरकरार रखी है। लेकिन, टारगेट प्राइस घटाकर 1,530 रुपये कर दिया है। पहले यह 1,900 रुपये था। धानुका एग्रीटेक के शेयर मंगलवार को 1,311.90 रुपये पर बंद हुए। इस हिसाब से धानुका एग्रीटेक के शेयरों में 16.6% तक की तेजी आने की उम्मीद है।

Stocks to Watch: गुरुवार 6 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 24 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।