Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, बाजार को PCE महंगाई दर के आंकड़ों का इंतजार

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा। एशिया MIXED नजर आ रहे है। US INDICES कल RANGE BOUND कारोबार के साथ फ्लैट रहे। अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बीच मिले जुले बंद हुए। बाजार को PCE महंगाई दर के आंकड़ों का इंतजार है। आज अमेरिका के PCE महंगाई दर के आंकड़े आएंगे

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 8:10 AM
Story continues below Advertisement
Global Market: बाजार को सितंबर में PCE बढ़ने की उम्मीद है। महीने आधार पर 0.2% और सालाना आधार पर 2.8%बढ़ने की उम्मीद है।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा। एशिया MIXED नजर आ रहे है। US INDICES कल RANGE BOUND कारोबार के साथ फ्लैट रहे। अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बीच मिले जुले बंद हुए। बाजार को PCE महंगाई दर के आंकड़ों का इंतजार है। आज अमेरिका के PCE महंगाई दर के आंकड़े आएंगे। कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर रसेल 2000 इंडेक्स बंद हुआ। फिर Bitcoin का भाव $93000 के नीचे फिसला। बाजार में 87% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद है । फेड 10 दिसंबर को ब्याज दरों पर फैसला लेगा ।

US का लेबर मार्केट

इस साल US की कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी की । नवंबर तक 10 लाख से ज्यादा लोगों की नौकरी गई। सिर्फ नवंबर में 71321 लोगों की छंटनी की गई। कुछ छंटनियों की संख्या बढ़कर 1.17 मिलियन हुई। 2020 के बाद इस साल सबसे ज्यादा छंटनी हुई। 2025 में अब तक छंटनी की संख्या 54% बढ़ी। सिर्फ टैरिफ के कारण नवंबर में 2000 छंटनी हुई।


US में बढ़ेगी महंगाई

बाजार को सितंबर में PCE बढ़ने की उम्मीद है। महीने आधार पर 0.2% और सालाना आधार पर 2.8%बढ़ने की उम्मीद है। कोर PCE के आंकड़ों में भी बढ़त की उम्मीद है। लगातार 55वें महीने महंगाई 2% से ज्यादा संभव है । BofA ने कहा कि Q3 2026 में कोर PCE 3% से ज्यादा संभव है। 2027 में भी कोर PCE 2% से ज्यादा संभव है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY फ्लैट कामकाज कर रहा। वहीं, निक्केई करीब 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 50,389.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.04 फीसदी चढ़कर 27,805.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 25,844.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 3,871.03 के स्तर पर दिख रहा है।

Stock Market Live Update:गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।