Commodity call : गोल्ड में दिखी रिकवरी, एक्सपर्ट से जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई

Commodity call : आशिका ग्रुप के चीफ बिजनेस ऑफिसर राहुल गुप्ता के अनुसार, MCX गोल्ड में हल्की प्रॉफिट बुकिंग दिख रही है। ट्रेडर FOMC पॉलिसी में संभावित ढील से पहले अपनी पोजीशन को फिर से एडजस्ट कर रहे हैं। हालांकि कमजोर रुपये और सेंट्रल बैंक की लगातार खरीदारी से इसे सपोर्ट भी मिल रहा है

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 8:56 AM
Story continues below Advertisement
Gold Price today : आशिका ग्रुप के चीफ बिजनेस ऑफिसर राहुल गुप्ता के अनुसार, MCX गोल्ड में हल्की प्रॉफिट बुकिंग दिख रही है। ट्रेडर FOMC पॉलिसी में संभावित ढील से पहले अपनी पोजीशन को फिर से एडजस्ट कर रहे हैं

Gold price : 5 दिसंबर को सुबह 6:36 बजे IST के अनुसार, स्पॉट गोल्ड की कीमत 4,201 डॉलर प्रति औंस पर नजर आ रही थी। ये कल के निचले स्तर 4,180 डॉलर से 0.50 फीसदी की रिकवरी दिखाती है। भारत में दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स गुरुवार को 1,30,000 रुपये पर बंद हुआ था। ये पिछली क्लोजिंग से 0.06 फीसदी कम है। इस बीच, भारतीय समय के अनुसार सुबह 3:30 बजे रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.837 पर नजर आ रहा था।

फेड रेट में बदलाव की संभावनाओं को ट्रैक करने वाले फेडवॉच डेटा के मुताबिक इंटरेस्ट रेट ट्रेडर्स अब दिसंबर में होने वाली US फेडरल रिज़र्व की मीटिंग में रेट कट की 87 फीसदी संभावना देख रहे हैं।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने 4 दिसंबर को शाम 6:30 बजे के रेट सेशन में 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,27,845 रुपये बताई थी।


क्यों बढ़ रही है सोने की कीमतें?

LKP सिक्योरिटीज के VP रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी का कहना है कि कॉमेक्स गोल्ड को 4,200 डॉलर के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और शुक्रवार को RBI पॉलिसी से पहले रुपये में हल्की रिकवरी दिखी,जिससे घरेलू कीमतों पर दबाव पड़ा और सोना 500 रुपये कमजोर होकर 1,29,900 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

आशिका ग्रुप के चीफ बिजनेस ऑफिसर राहुल गुप्ता के अनुसार, MCX गोल्ड में हल्की प्रॉफिट बुकिंग दिख रही है। ट्रेडर FOMC पॉलिसी में संभावित ढील से पहले अपनी पोजीशन को फिर से एडजस्ट कर रहे हैं। हालांकि कमजोर रुपये और सेंट्रल बैंक की लगातार खरीदारी से इसे सपोर्ट भी मिल रहा है।

गुप्ता ने आगे कहा कि कुल मिलाकर सेंटिमेंट काफी हद तक पॉजिटिव बना हुआ है। टेक्निकली, सोने को1,28,200 रुपये के अहम सपोर्ट लेवल से ऊपर बने रहने की उम्मीद है। 1,31,400 रुपये से ऊपर जाने पर यह 1,32,500 रुपये तक जा सकता है, जबकि 1,28,000 रुपये से नीचे जाने पर इसमें 1,26,900 रुपये तक की गिरावट आ सकती है।"

आउटलुक: क्या इस हफ़्ते भी सोने की तेज़ी रहेगी जारी?

जतिन त्रिवेदी ने आगे कहा कि आज आने वाला US कोर PCE प्राइस इंडेक्स महंगाई के ट्रेंड को समझने और फेड के दिसंबर की पॉलिसी के रुख को तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्हें उम्मीद है कि सोना 1,29,400 रुपये से 1,30,750 रुपये की रेंज में ऊपर नीचे होता रहेगा।

4 दिसंबर को पब्लिश हुई ऑगमेंट बुलियन रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने ने फिर से तेजी पकड़ ली है। इसका अगला टारगेट 4,300 डॉलर (132,000 रुपये) और 4,345 डॉलर (133,500 रुपये) है। वहीं, इसको 4200 डॉलर (129,000 रुपये) पर मज़बूत सपोर्ट है।

आज कमोडिटी में कहां होगी कमाई

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं गंगानगर कमोडिटी के अमित खरे। उनको आज गोल्ड और क्रूड में कमाई के मौके दिख रहे हैं। अमित खरे की सलाह है कि MCX GOLD FEBRUARY में 128000 के आसपास खरीदारी करें। 127000 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं। 134000 रुपए का टारगेट सेट करें।

अमित खरे की अगली पसंद क्रूड है। उनकी राय है कि CRUDE OIL DECEMBER में 5340 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 5240 रुपए से नीचे के स्टॉपलॉस के साथ 5500 रुपए पर टारगेट सेट करें।

 

Asian Market : एशियाई बाजारों में लगातार तीन दिनों की बढ़त थमी, जापान में सबसे ज़्यादा गिरावट

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।