Stock market today : RBI पॉलिसी के बाद बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock market news : इंटरेस्ट रेट में कटौती के बाद निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज़ इंडेक्स 0.8 फीसदी चढ़ा है,जबकि बैंक निफ्टी और PSU बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उधार लागत कम होने से आमतौर पर लोन की मांग बढ़ती है और फंडिंग का दबाव कम होता है। इससे बैंकों और नॉन-बैंक फाइनेंशियल कंपनियों दोनों को फायदा होता है

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 12:30 PM
Story continues below Advertisement
Nifty Trend : इंटरेस्ट रेट में कटौती के बाद निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज़ इंडेक्स 0.8 फीसदी चढ़ा है,जबकि बैंक निफ्टी और PSU बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

Stock market today : शुक्रवार, 5 दिसंबर को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स अपनी शुरुआती गिरावट से उबर कर हरे निशान में दिख रहे हैं। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 500 से ज़्यादा अंक ऊपर चढ़ गया है और निफ्टी 26,100 के ऊपर चला गया है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा पॉलिसी रेट में कटौती की घोषणा के बाद सेंटिमेंट में सुधार हुआ है। इसके चलते ब्याज दरों के प्रति संवेदनशीन शेयरों में खरीदारी आई है।

इंटरेस्ट रेट में कटौती के बाद निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज़ इंडेक्स 0.8 फीसदी चढ़ा है,जबकि बैंक निफ्टी और PSU बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उधार लागत कं होने से आमतौर पर लोन की मांग बढ़ती है और फंडिंग का दबाव कम होता है। इससे बैंकों और नॉन-बैंक फाइनेंशियल कंपनियों दोनों को फायदा होता है। सस्ता क्रेडिट घरों और गाड़ियों की खरीद को भी बढ़ावा देता है, जिससे ऑटो और रियल एस्टेट इंडस्ट्री को सपोर्ट मिलता है। ऑटो इंडेक्स, जो एक और रेट-सेंसिटिव सेगमेंट है, 0.5फीसदी ऊपर दिख रहा है। जबकि रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई है।

दोपहर 12.00 बजे के आसपास सेंसेक्स 313.54 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 85,578.86 पर और निफ्टी 87.85 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 26,121.60 पर कारोबार कर रहा था।


निफ्टी आउटलुक और रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धूपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी गुरुवार को मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) के शुक्रवार को आने वाले नतीजों से पहले थोड़ा ऊपर चढ़ा, लेकिन इसमें अभी भी कोई साफ डायरेक्शन नहीं दिख रहा था। यह एक बार फिर पिछले सेशन के हाई को पार नहीं कर पाया। इंडेक्स कई ज़रूरी सपोर्ट लेवल के पास ही बना रहा, जबकि हर छोटे-मोटे उछाल पर नई सप्लाई आ रही थी। ये स्ट्रक्चर में कमजोरी के बजाय क्लासिक टाइम-वाइज़ कंसोलिडेशन का संकेत है।

लगातार डोजी कैंडल ट्रेंड-सेंसिटिव 20-DEMA के पास कनविक्शन में एक साफ़कमी दिखाती हैं, यह एक ऐसा ज़ोन है जिसने हाल के सेशन में बार-बार रिवर्सल शुरू किए हैं। 25,900–25,800 का फिबोनाची पॉकेट अब बुल के लिए आखिरी ज़रूरी डिफेंस बनाता है, जबकि 26,150 किसी भी मोमेंटम रिवाइवल के लिए 26,350 की ओर जाने का रास्ता है। डेरिवेटिव्स डेटा(26,100 पर भारी कॉल राइटिंग और 26,000 पर एक मज़बूत पुट बेस)एक ऐसे मार्केट का संकेत है जो एक निर्णायक ब्रेकआउट के लिए अपनी सांस रोके हुए है। निफ्टी के लिए 26,100, 26,200, 26,330 पर अहम रेजिस्टेंस और 25,900, 25,800, 25,700 पर सपोर्ट है।

RBI MPC Meet 2025 : RBI MPC के फैसलों का ऐलान, FY26 रिटेल महंगाई अनुमान 2.6% से घटाकर 2% किया गया

चॉइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया का कहना है कि  निफ्टी 50 इंडेक्स में मज़बूत डायरेक्शनल कनविक्शन की कमी दिख रही है और रेंज-बाउंड सेंटिमेंट जारी है। फिलहाल, इंडेक्स 25,900–26,200 के बैंड के अंदर ऊपर-नीचे हो रहा है। यह एक संभावित निर्णायक मूव से पहले कंसोलिडेशन फेज नजर आ रहा है। निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 26,100–26,300 पर है। इस ज़ोन से ऊपर  ब्रेकआउट होने पर 26,500 की तरफ रैली का रास्ता खुल सकता है। नीचे की तरफ, सपोर्ट 25,900 और 25,800 पर बना हुआ है। जब तक निफ्टी 26,000 के ऊपर बंद होता है तब तक बाय-ऑन-डिप्स की स्ट्रैटेजी फायदेमंद रहेगी।  हालांकि ट्रेडर्स को क्लियर ब्रेकआउट या रिवर्सल पैटर्न कन्फर्म होने तक सख्त स्टॉप-लॉस लेवल को फॉलो करना चाहिए।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।