HUL Demerger: BSE पर ₹2424 और NSE पर ₹2422 निकला एडजस्टेड प्राइस, पिछले भाव से 7% तक लुढ़का शेयर

HUL Ice-Cream Business Demerger: इस साल की शुरुआत में HUL ने आइसक्रीम कारोबार के प्रस्तावित डीमर्जर के लिए एक नई सहायक कंपनी क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) को इनकॉरपोरेट किया था। HUL के लिए आइसक्रीम कारोबार एक हाई-ग्रोथ सेगमेंट है

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 12:30 PM
Story continues below Advertisement
HUL के आइसक्रीम बिजनेस क्वालिटी वॉल्स के शेयरों की अलॉटमेंट डेट 29 दिसंबर है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर आइसक्रीम बिजनेस के डीमर्जर के बाद शुक्रवार, 5 दिसंबर को एडजस्ट हुए। स्टॉक की ट्रेडिंग BSE पर ₹2424 और NSE पर ₹2422 के एडजस्टेड प्राइस पर शुरू हुई। इसके बाद शेयर BSE पर ₹2289 और NSE पर ₹2286.70 के लो तक गया। ये लो शेयर के पिछले क्लोजिंग प्राइस से 7 प्रतिशत कम है। शेयर की एडजस्टेड कीमत का पता लगाने के लिए NSE और BSE पर एक स्पेशल प्री-ओपनिंग सेशन हुआ।

5 दिसंबर को HUL के आइसक्रीम बिजनेस क्वालिटी वॉल्स इंडिया लिमिटेड (KWIL) के शेयर अलॉटमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट है। इस तारीख तक HUL के जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे हर एक मौजूदा शेयर पर KWIL का एक शेयर पाने के हकदार होंगे। शेयरों की अलॉटमेंट डेट 29 दिसंबर है। HUL के ​डीमर्जर के लिए स्कीम 1 दिसंबर 2025 से प्रभावी हो गई है। डीमर्जर के बाद HUL के पास KWIL का पूरा यानि 100 प्रतिशत मालिकाना हक होगा।

एक महीने में लिस्ट हो सकती है Kwility Wall's


Kwility Wall's की लिस्टिंग प्रोसेस में एक महीने तक का समय लग सकता है। इंडेक्स एडजस्टमेंट के हिस्से के तौर पर KWIL को 5 दिसंबर से कुछ समय के लिए जीरो प्राइस पर 35 निफ्टी इंडेक्सेज में जोड़े जाने की बात कही गई थी। लिस्ट में निफ्टी 50, निफ्टी 100, निफ्टी 200, निफ्टी 500, निफ्टी FMCG, निफ्टी कंजम्पशन, निफ्टी MNC के साथ-साथ ESG, शरिया, फैक्टर-बेस्ड, इक्वल-वेट, वोलैटिलिटी और क्वालिटी इंडेक्स जैसे बड़े बेंचमार्क शामिल हैं। इनक्लूजन के लिए एक डमी सिंबल ‘DUMMYHDLVR’ का इस्तेमाल किया जाएगा।

शेयर 3 महीनों में 11 प्रतिशत गिरा

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 5.48 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 61.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 3 महीनों में 11 प्रतिशत नीचे आया है। HUL का सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा ₹2694 करोड़ रहा। रेवेन्यू स्टैंडअलोन बेसिस पर ₹15585 करोड़ रहा। EBITDA सालाना आधार पर 2.3% घटकर ₹3563 करोड़ रह गया। EBITDA मार्जिन 22.9% रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 60 बेसिस पॉइंट्स कम है।

Block Deal: आईटीसी होटल्स के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील; ₹3,856 करोड़ में बिकी 9% हिस्सेदारी, शेयर लुढ़के

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।