Stocks to Watch: Diamond Power, RailTel, Parmeshwar Metal और Seamec समेत ये शेयर, धमाल मचाने को तैयार!

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू स्टॉक मार्केट में लाल शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर (Diamond Power Infrastructure), रेलटेल (RailTel), परमेश्वर मेटल (Parmeshwar Metal) और सीमेक (Seamec) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले गुरुवार 4 दिसंबर को सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 158.51 प्वाइंट्स यानी 0.19% के उछाल के साथ 85,265.32 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 47.75 प्वाइंट्स यानी 0.18% की बढ़त के साथ 26,033.75 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। आज RBI की मौद्रिक नीतियां पेश होंगी तो इसका बाजार पर असर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले गुरुवार 4 दिसंबर को सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 158.51 प्वाइंट्स यानी 0.19% के उछाल के साथ 85,265.32 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 47.75 प्वाइंट्स यानी 0.18% की बढ़त के साथ 26,033.75 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Kirloskar Ferrous Industries Limited (KFIL)

किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज की एक प्रमुख सहायक कंपनी केएफआईएल ने शेयर बाजारों को इंवेस्टर एडुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड में कुछ शेयरों के प्लान्ड ट्रांसफर की जानकारी दी।


Diamond Power Infrastructure

डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर को अदाणी ग्रीन एनर्जी से सोलर केबल की सप्लाई के लिए ₹748 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसके जनवरी 2026 और दिसंबर 2026 के बीच पूरा होने की उम्मीद है।

IFGL Refractories Limited

आईएफजीएल के प्रमोटर्स ग्रुप के भीतर अदरूनी तौर पर शेयरों का लेन-देन हुआ। बाजोरिया फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक दूसरे प्रमोटर से कंपनी के 0.61% शेयर हासिल किए।

RailTel

रेलटेल को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) से आईसीटी नेटवर्क के लिए ₹63 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Onme Soho Health and Beauty Limited

ओनमे सोहो हेल्थ एंड ब्यूटी लिमिटेड ने अपनी हांगकांग में स्थित सहायक कंपनी में 15% हिस्सेदारी एक सीनियर एग्जीक्यूटिव को बेच दी है, जिससे इसकी होल्डिंग करीब 85% रह गई। यह प्रमुख नेतृत्व को स्वामित्व में लाने की एक रणनीतिक पहल है।

Brookfield India Real Estate Trust

ब्रुकफील्ड के मैनेजमेंट ने प्रति यूनिट करीब ₹327 के भाव पर नए इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट को मंजूरी दे दी है, जिससे निवेशकों को REIT में निवेश का मौका मिलेगा। यह इश्यू जल्द ही खुलने वाला है, लेकिन अनुपालन के लिए ट्रेडिंग अस्थायी तौर पर रोक दी गई है।

JMG Corporation Limited

जेएमजी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मौजूदा प्रमोटर से 36% हिस्सेदारी खरीदने के समझौते के बाद नीरव बैरागी ने कंपनी में 26% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक ओपन ऑफर पेश किया है। इस लेनदेन के बाद वह कंपनी के नए प्रमोटर बन जाएंगे।

Parmeshwar Metal Limited

परमेश्वर मेटल ने अपने शेयरों में उतार-चढ़ाव को लेकर एक्सचेंजों से कहा यह पूरी तरह से मार्केट पर निर्भर है।

Seamec Ltd

सीमेक ने एचएएल ऑफशोर लिमिटेड के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है।

Niraj Cement Structurals Limited

नीरज सीमेंट स्ट्रक्चरल्स को एसजीएमसी मोनोरेल स्टेशन से महालक्ष्मी मेट्रो और सबअर्बन स्टेशन तक कनेक्टिविटी देने के लिए ₹82.66 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।

बल्क डील्स

Delta Corp

प्रमोटर जयदेव मुकुंद मोदी ने डेल्टा कॉर्प के 14 लाख शेयर (0.52% होल्डिंग) ₹68.46 के भाव पर खरीदे।

Greenlam Industries

डीएसपी म्यूचुअल फंड ने ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज के 28.02 लाख शेयर (1.10% होल्डिंग) 243.5 के भाव पर खरीदे, जबकि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 26.25 लाख शेयर (1.03%) इसी भाव पर बेचे।

Jyoti Global Plast

विराडिया रमेश रामजीभाई ने ज्योति ग्लोबल प्लास्ट के 1.22 लाख शेयर (0.62%हिस्सेदारी) ₹55.77 के भाव पर खरीदे, जबकि 3 सिग्मा ग्लोबल फंड ने 1.04 लाख शेयर (0.52% हिस्सेदारी) बेच दिए।

Nectar Lifesciences

जयदीप संपत ने नेक्टर लाइफसाइंसेज के 16.96 लाख शेयर (0.76% होल्डिंग) ₹20.54 के भाव पर बेच दिए।

Paramount Dye Tec

कॉमेली इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड ने प्रति शेयर ₹52.99 की दर से पैरामाउंट डाई टेक के 1.21 लाख शेयर (1.75% होल्डिंग) खरीदे।

एक्स-डेट

आज हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) के राइट्स की एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।