Nifty Outlook: 6 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल होंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से
Nifty Outlook: पिछले 4 कारोबारी सेशन में 3 में निफ्टी पर दबाव दिखा। ऐसे में ग्लोबल मार्केट में हाहाकार के बीच गुरुवार का ट्रेडिंग सेशन काफी अहम रहने वाला है। एक्सपर्ट से जानिए कि गुरुवार, 6 नवंबर को निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल क्या होंगे। साथ ही, किन फैक्टर पर ट्रेडर्स की नजर रहेगी।
चॉइस ब्रोकिंग की अमृता शिंदे ने कहा कि बाजार फिलहाल सुस्ती वाले स्टेज में है।
Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार में मिड-वीक हॉलिडे के बाद गुरुवार को ट्रेडिंग फिर से शुरू होगी। हालांकि, पिछले चार में से तीन सेशन के नतीजे देखकर बुल्स खुश नहीं होंगे। अगर घरेलू माहौल को छोड़ दें, तो भारतीय बाजार को ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के ट्रेंड से भी निपटना होगा। इनमें से एक दिन में सिर्फ सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में ग्लोबल लेवल पर $500 बिलियन का नुकसान हुआ। इसकी वजह हाई वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताएं थीं। कई एक्सपर्ट AI स्टॉक्स में बबल के फूटने का अंदेशा जता रहे हैं।
अब गुरुवार, 6 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को बाजार में क्या खास हुआ था और अब किन फैक्टर पर नजर रहेगी।
मंगलवार को निफ्टी पर दिखा दबाव
मंगलवार को 25,650 - 25,700 रेंज में निफ्टी को समर्थन मिलने की संभावना थी। हालांकि, इंडेक्स इस रेंज में टिक नहीं सका और 25,600 पर बंद हुआ। और अधिक दबाव आने पर अक्टूबर 17 के निचले स्तर 25,508 पर नजर रहेगी।
अब ऊपर की तरफ 25,650 - 25,700 जोन पहले स्तर के रूप में देखा जाएगा, इससे पहले कि इंडेक्स 25,750 का स्तर हासिल करने की कोशिश करे।
गुरुवार को वीकली एक्सपायरी
गुरुवार को नवंबर सीरीज के सेंसेक्स कॉन्ट्रैक्ट्स की पहली वीकली एक्सपायरी होगी। साथ ही, मंगलवार और बुधवार के दौरान रिपोर्ट किए गए नतीजों पर भी बाजार को प्रतिक्रिया देनी होगी।
कंपनियों के नतीजों पर नजर
गुरुवार को कई कंपनियों के नतीजों पर प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। इसमें Sun Pharma, Britannia, Paytm, Aurobindo, BEML, IndiGo, Whirlpool, Metropolis, KPR Mill, Saregama, Redington, MAS Financial, Muthoot Micro, MTAR Tech और अन्य शामिल हैं।
इसके अलावा Aarti Industries, ABB, ACE, Amber Enterprises, Apollo Hospitals, Bajaj Housing Finance, DAM Capital, Devyani International, Godrej Properties, HCC, Indigo Paints, LIC, Lupin, Linde India, MCX, UPL, VST Tiller, Protean e-Gov, NCC और NHPC अपने नतीजे रिपोर्ट करेंगी।
Grasim और Asian Paints पर खास नजर
आदित्य बिड़ला ग्रुप की Grasim Industries के पेंट्स डिविजन Birla Opus के CEO इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार के सत्र में बाजार Grasim के तिमाही नतीजों के साथ CEO के इस्तीफे की खबर पर भी अपनी प्रतिक्रिया देगा। साथ ही, इसके प्रतिद्वंद्वी Asian Paints के शेयरों पर भी नजर रहेगी।
निफ्टी बैंक का हाल
निफ्टी बैंक ने सोमवार को 58,000 के स्तर से ऊपर बंद किया था, लेकिन यह लाभ आगे नहीं बढ़ा पाया। SBI के शेयर अपने नतीजों के बाद दिन के निचले स्तर से ऊपर आकर बंद हुए। निफ्टी बैंक के लिए 57,730 - 57,700 जोन पहली डिफेंस लाइन होगी। फिर 58,000 का लेवल ऊपर की तरफ बुल्स का टारगेट रहेगा।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
असित सी मेहता इनवेस्टमेंट मैनेजर्स के हृषिकेश येदवे ने कहा कि अगर इंडेक्स 57,630 का स्तर बनाए रखता है, तो शॉर्ट-टर्म राहत रैली मुमकिन है। लेकिन अगर यह स्तर निर्णायक तौर पर टूटता है, तो और कमजोरी आ सकती है। ऊपर की ओर 58,580 एक मजबूत रेजिस्टेंस साबित होगा।
एंजल वन के राजेश भोसले ने कहा कि जब तक 25,500 का महत्वपूर्ण जोन और 25,430 का ब्रेकआउट नेकलाइन सुरक्षित है, निफ्टी में गिरावट को खरीद के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ऊपर की तरफ 25,750 - 25,800 तत्काल रेजिस्टेंस होंगे। अगर यह ब्रेक होता है, तो इंडेक्स 26,000 तक जा सकता है।
चॉइस ब्रोकिंग की अमृता शिंदे ने कहा कि बाजार फिलहाल सुस्ती वाले स्टेज में है। ट्रेडर्स महत्वपूर्ण वैश्विक और घरेलू संकेतों को देखते हुए सतर्क हैं। बुलिश मूमेंटम को फिर से रिवाइव करने के लिए 25,700 से ऊपर का स्थायी स्तर जरूरी होगा। वहीं, 25,500 के नीचे गिरावट निकट भविष्य में और कमजोरी ला सकती है।
Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।