RBL Bank Block Deal: एमएंडएम को आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी बेचने से होगा 64% प्रॉफिट, किया था 417 करोड़ निवेश

एमएंडएम ने यह निवेश जुलाई 2023 में किया था। तब उसने आरबीएल बैंक में यह हिस्सेदारी प्रति शेयर 197 रुपये के भाव पर खरीदी थी। इस ब्लॉक डील के लिए एक शेयर का फ्लोर प्राइस 317 रुपये तय किया गया है

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 6:52 PM
Story continues below Advertisement
2025 में आरबीएल बैंक का शेयर 105 फीसदी चढ़ा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ब्लॉक डील के जरिए आरबीएल बैंक में अपनी पूरी 3.45 हिस्सेदारी बेचेगी। एमएंडएम की इस हिस्सेदारी की कीमत 682 करोड़ रुपये है। सूत्रों ने सीएनबीसी-टीवी18 को यह जानकारी दी। इस ब्लॉक डील के लिए एक शेयर का फ्लोर प्राइस 317 रुपये तय किया गया है। यह आरबीएल बैंक के शेयर के करेंट प्राइस से करीब 2.1 फीसदी का डिस्काउंट है।

एमएंडएम को 64 फीसदी मुनाफा

इस डील से M&M को RBL Bank में अपने 417 करोड़ रुपये के निवेश पर 64 फीसदी मुनाफा होगा। एमएंडएम ने यह निवेश जुलाई 2023 में किया था। तब उसने बैंक में यह हिस्सेदारी प्रति शेयर 197 रुपये के भाव पर खरीदी थी। इस डील से निवेश के करीब सवा साल बाद आरबीएल बैंक में एमएंडएम की हिस्सेदारी पूरी तरह खत्म हो जाएगा।


एमएंडएम की हिस्सेदारी बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं

एमएंडएम ने अगस्त 2023 में स्पष्ट कर दिया था कि आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने का उसका कोई प्लान नहीं है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अनीश शाह ने आरबीएल बैंक में निवेश के एक महीने बाद मीडिया को यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि इससे ज्यादा निवेश करने का प्लान नहीं है।

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में ज्यादा निवेश खतरनाक, निवेशकों को मल्टी-एसेट एप्रोच अपनाने से होगा असल फायदा

2025 में 105 फीसदी चढ़ा है आरबीएल बैंक का शेयर

उन्होंने कहा था कि इससे हमें इस सेक्टर को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। साथ ही ऐसे बिजनेस की वैल्यू बढ़ेगी, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 40,000 करोड़ रुपये है। बीएसई में आरबीएल बैंक का शेयर 4 नवंबर को 1.38 फीसदी गिरकर 324 रुपये पर बंद हुआ था। 5 नवंबर को इंडियन स्टॉक मार्केट में छुट्टी थी। 2025 में आरबीएल बैंक का शेयर 105 फीसदी चढ़ा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।