Get App

Pine Labs के सीईओ अमरीश राव ने कहा-लोग हमें प्वाइंट ऑफ सेल कंपनी समझते हैं, वे हमारी सेवाओं के बारे में नहीं जानते

पाइन लैब्स का आईपीओ 7 नवंबर को ओपन हो रहा है। यह इश्यू करीब 3,899 करोड़ रुपये का है। कंपनी के सीईओ अमरीश राव ने कहा कि वह कंपनी की छवि बदलना चाहते हैं। लोग पाइन लैब्स को सिर्फ प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) मशीन कंपनी समझते हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 4:02 PM
Pine Labs के सीईओ अमरीश राव ने कहा-लोग हमें प्वाइंट ऑफ सेल कंपनी समझते हैं, वे हमारी सेवाओं के बारे में नहीं जानते
पाइन लैब्स के सीईओ अमरीश राव ने कहा कि हम पाइन लैब्स को नए जेनरेशन की सॉफ्टवेयर आधारित पेमेंट्स सर्विसेज कंपनी के रूप में पेश करना चाहते हैं।

पाइन लैब्स का आईपीओ 7 नवंबर को खुल रहा है। इससे पहले कंपनी के सीईओ अमरीश राव अहमदाबाद और राजकोट में रिटेल इनवेस्टर्स से कर रहे हैं। आम तौर आईपीओ से पहले कंपनियों के एग्जिक्यूटिव्स अहमदाबाद और राजकोट जाते हैं। मनीकंट्रोल ने राव से आईपीओ, कंपनी के ग्रोथ प्लान और इनवेस्टर्स से मिली प्रतिक्रिया सहित कई मसलों पर बातचीत की।

पाइन लैब्स प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से अलग है

राव ने कहा कि Pine Labs की पहचान प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) मशीन कंपनी के रूप में है, जिसे बदलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम पाइन लैब्स को नए जेनरेशन की सॉफ्टवेयर आधारित पेमेंट्स सर्विसेज कंपनी के रूप में पेश करना चाहते हैं। हम इनवेस्टर्स को यह बताना चाहते हैं कि यह प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से किस तरह से अलग है। हम यह भी बताना चाहते हैं कि इस आईपीओ से कंपनी में किस तरह के बदलाव आ सकते हैं।

कंपनी की बिजनेस ग्रोथ शानदार 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें