अमेरिका में एक आदमी ने बताया कि कैसे उसने अपने पत्नी के भाई (brother-in-law) के निधन के बाद अस्पताल के भारी-भरकम बिल को कम करने के लिए एक AI चैटबॉट का इस्तेमाल किया। Tom’s Hardware की एक रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल ने हार्ट अटैक के बाद सिर्फ चार घंटे के इंटेंसिव केयर के लिए लगभग 195,000 डॉलर (करीब ₹1.6 करोड़) का चार्ज किया था लेकिन ध्यान से बिल को जांचने और बातचीत करने के बाद, वह इसे घटाकर 33,000 डॉलर (करीब ₹27 लाख) करने में कामयाब रहा।
