Supermoon 2025: नवंबर के महीने में आसमान में एक अनोखा कुदरती नजारा देखने को मिलने वाला है। इस बार 5 नवंबर 2025 की रात आसमान में सुपरमून दिखाई देगा, जो इस साल की बाकी पूर्णिमा से बड़ा और ज्यादा चमकदार होगा। ये चांद धरती के सबसे नजदीक आने वाला पूर्णिमा होगा, इसलिए इसकी रोशनी और चमक खास दिखाई देगी। अगर आप इस खास सुपरमून को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी दूरबीन या खास उपकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे साफ मौसम और खुले आसमान में देख सकते हैं। आइए जानते हैं भारत में कितने बजे और कहां-कहां पर दिखेगा सुपरमून
