Bihar Election Live Updates: अमित शाह ने लालू-राबड़ी और सोनिया गांधी पर साधा निशाना
बिहार चुनाव 2025 लाइव अपडेट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वी चंपारण के पिपरा विधानसभा के चकिया में पहुंचे और कार्यकर्ताओं एवं जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लालू-राबड़ी के जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार की जनता अब उसके लौटने नहीं देगी। अमित शाह ने लोगों से अपील की कि 6 और 11 नवंबर को EVM में जोरदार वोट डालें।
उन्होंने सोनिया गांधी और लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है, जबकि दूसरा अपने बेटे को प्रधानमंत्री। लेकिन ना पटना में मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली है और ना दिल्ली में प्रधानमंत्री का पद। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज देख चुकी है और इसलिए एनडीए को फिर से प्रचंड बहुमत मिलेगा।
अमित शाह ने जीविका दीदी को आश्वस्त करते हुए कहा कि लालू परिवार के लोग भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन सरकार सभी जीविका दीदियों को ₹2 लाख देने का काम करेगी। इसके अलावा, उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल में हुए घोटालों की गिनती लोगों के सामने पेश की और जनता से कहा कि अब विकास और सुशासन की ओर ही बढ़ना है।