Bihar Election 2025: 'बिहार में NDA की प्रचंड जीत होगी'; BJP की महिला कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी का संवाद, पढ़ें- बड़ी बातें

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि बिहार चुनाव में 'जंगल राज' के समर्थकों को अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़े। बीजेपी-एनडीए समर्थक मतदाताओं के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा कि चुनावी रैलियों में रिकॉर्ड संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे इस बात पर कोई संदेह नहीं कि बिहार में NDA की प्रचंड जीत होगी

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार अभियान के आखिरी चरण में मंगलवार (4 नवंबर) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत की। बीजेपी-एनडीए समर्थक मतदाताओं के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनावी रैलियों में रिकॉर्ड संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं। वह नारे लगा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे इस बात पर कोई संदेह नहीं कि बिहार में NDA की प्रचंड जीत होगी। पीएम ने महिला कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

यह बातचीत भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' पहल के तहत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि बिहार चुनाव में 'जंगल राज' के समर्थकों को अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़े। पीएम मोदी ने कहा कि NDA सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने और उनका सशक्तीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बातचीत की बड़ी बातें


- पीएम मोदी ने कहा, "इस चुनाव में मुझे जहां जहां जाने का मौका मिला और जब जब कार्यकर्ताओं से बात करने का अवसर मिला, मैं देख रहा हूं कि इस बार बिहार का कार्यकर्ता जी-जीन से जुटा हुआ है। आप सभी बहुत परिश्रम कर रहे हैं। हर रैली पहले वाली रैली की रिकॉर्ड तोड़ रही है, और उसमें भी हमारी बहनें-बेटियां बहुत बड़ी संख्या में आ रही हैं। बिहार बीजेपी की महिला कार्यकर्ताएं 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' संकल्प के साथ बहुत शानदार काम रही हैं।"

- प्रधानमंत्री ने कहा, "इस चुनाव में ये पक्का हो चुका है कि NDA की विजय हो रही है, बहुत भारी विजय हो रही है। आज बिहार में जो विकास हो रहा है, वो गरीब, दलित, महादलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा... सभी के मन में रच-बस गया है। बिहार के लोग मन बना चुके हैं कि इस बार NDA की जीत का, पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वही जंगलराज वालों को अब तक की सबसे करारी हार मिलेगी। बिहार का विकास एनडीए ही कर सकती है।"

- PM मोदी ने आगे कहा, "बिहार में एनडीए सरकार ही बहनों-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। इसलिए बिहार की हर नारीशक्ति कह रही है- फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार...।"

- पीएम मोदी ने कहा, "एनडीए सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने और उन्हें सशक्त करने के लिए लगातार काम कर रही है। बिहार में बिजली का खर्च कम हुआ है। नीतीश जी ने तय यूनिट बिजली मुफ्त कर दी है। इससे लोगों को बहुत लाभ हो रहा है। हमने बिहार के कई शहरों में मेट्रो चलाने की तैयारी की है।"

- प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "जंगलराज के दौर में बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज रात के समय में भी अस्पतालों में, रेलवे स्टेशनों पर अनेक जगहों पर बेटियां बिना डर के काम कर रही हैं। बिहार की महिलाएं जंगलराज के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। उन्होंने ठान लिया है कि जंगलराज की वापसी कभी नहीं होने देंगी। इसलिए जंगलराज वाले बिहार की महिलाओं को तरह तरह के झूठ बोलने में जुटे हैं।"

- पीएम मोदी ने कहा, "जब सुशासन होता है, कानून व्यवस्था का राज होता है तो महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। इसलिए बिहार की बेटियां अब स्वरोजगार के जरिए नौकरी देने वाली भी बन रही हैं। मुद्रा योजना ने छोटे व्यापार के सपने पूरे किए हैं। जीविका दीदी और डेयरी योजनाओं ने आत्मनिर्भरता की ताकत दी है।"

ये भी पढ़ें- Bihar Election: 'चुनाव के दिन घर से निकलने ही मत देना'; विवादित वीडियो को लेकर ललन सिंह पर FIR, विपक्ष हुआ हमलावर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।