Lalan Singh: 'चुनाव के दिन घर से निकलने ही मत देना'; विवादित वीडियो को लेकर ललन सिंह पर FIR, विपक्ष हुआ हमलावर

Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कथित तौर पर समर्थकों से मोकामा विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी नेताओं और उम्मीदवारों को चुनाव के दिन मतदान करने के लिए घर से बाहर निकलने से रोकने की अपील की। यहां तक कि उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाकर वोट डालना चाहिए

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 2:22 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर गरीब मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगा है

Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के चुनाव प्रचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद ललन सिंह पर FIR दर्ज हो गया है। वहीं, चुनाव आयोग ने सिंह से जवाब मांगा है। RJD ने X पर एक केंद्रीय मंत्री का वीडियो शेयर करते हुए उन पर मंगलवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को धमकाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

ललन सिंह ने कथित तौर पर समर्थकों से विपक्षी नेताओं और उम्मीदवारों को चुनाव के दिन मतदान करने के लिए घर से बाहर निकलने से रोकने की अपील की। यहां तक कि उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाकर वोट डालना चाहिए।

विवाद के बाद पटना जिलाधिकारी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "जिला प्रशासन, पटना द्वारा वीडियो निगरानी टीम के वीडियो फुटेज की जांच की गई। जांचोपरांत इस मामले में श्री ललन सिंह उर्फ श्री राजीव रंजन सिंह के विरूद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।"


वहीं, RJD ने X पर लिखा, "केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोजर चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जा कर वोट गिराने देना है। कहां है मरा हुआ आयोग?"

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए प्रचार आज यानी 4 नवंबर की शाम को समाप्त हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोमवार को मोकामा में बाहुबली JDU उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थन में प्रचार किया। बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

ललन सिंह अनंत सिंह के लिए किया प्रचार

ललन सिंह ने मोकामा में हुई चुनावी हिंसा को साजिश करार देते हुए सोमवार को कहा कि इस मामले में गिरफ्तार जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रत्याशी अनंत सिंह ने कानून का पूरा पालन किया है। जन सुराज पार्टी समर्थक दुलारचंद यादव की पिछले सप्ताह हुई हत्या के सिलसिले में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को उनके दो सहयोगियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम के साथ गिरफ्तार किया गया था।

यादव की हत्या उस समय हुई थी जब वह जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। ललन सिंह सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ मोकामा पहुंचे और अनंत सिंह के समर्थन में प्रचार किया।

'हर व्यक्ति को अनंत सिंह बनकर चुनाव लड़ना चाहिए'

सभा को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा, "अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब हर व्यक्ति को 'अनंत सिंह' बनकर चुनाव लड़ना चाहिए। जब अनंत बाबू बाहर थे, तब मेरी जिम्मेदारी कम थी लेकिन अब जब वह जेल में हैं, तो मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।"

उन्होंने कहा, "आज से मैंने मोकामा की कमान अपने हाथ में ले ली है। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के पीछे साजिश है। पुलिस जांच कर रही है, सच्चाई बहुत जल्द सामने आएगी और यह भी पता चलेगा कि साजिशकर्ता कौन हैं।"

Bihar Chunav Live

इस बीच, पुलिस ने सोमवार को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एक FIR दर्ज की है। अधिकारियों के अनुसार, चुनावी रैली में अनुमति से अधिक वाहन शामिल थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया, "आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।" लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि FIR में किन लोगों के नाम शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।