Blue Cloud Softech Solutions के शेयर ने इजराइल की एक टेक्नोलॉजी फर्म के साथ टेक्नोलॉजी ओनरशिप ट्रांसफर (ToT) समझौता किया है, जिसका मूल्य लगभग 15 करोड़ डॉलर होने का अनुमान है। इस सहयोग का उद्देश्य भारत में edgeAI चिप हार्डवेयर डिजाइन विकसित करना और सेमीकंडक्टर का निर्माण करना है।
