अहमदाबाद–मुंबई बुलेट ट्रेन ही नहीं, अब केंद्र सरकार अमृतसर और जम्मू के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रही है। यह 240 किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क होगा। कश्मीर घाटी में हाल ही में वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद, यह प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर के लिए एक और बड़ा कदम माना जा रहा है। न्यूज18 के रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल हाई-स्पीड रेल अथॉरिटी ने अमृतसर-जम्मू हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए “अलाइनमेंट और एरियल सर्वे” यानी रूट तय करने और हवाई सर्वे का अंतिम चरण शुरू करने के लिए बोली मांगी है।
