स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने कहा है कि बैंक को भरोसा है कि आरबीआई की तरफ से प्रस्तावित एक्सपेक्टेड क्रेडिट लॉस (ईसीएल) फ्रेमवर्क को अपनाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि अभी यह बताना मुश्किल है कि इसका बैलेंसशीट पर कितना असर पड़ेगा। उन्होंने एसबीआई के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के दौरान यह बात कही।
