Get App

How SMS works: आपका मैसेज सेकंडों में कैसे पहुंचता है दूसरे फोन तक? जानिए इसके पीछे का पूरा प्रोसेस

How SMS works: आप फोन से अपने दोस्तों या रिलेटिव को मैसेजे तो भेजते ही होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो आप मैसेज भेजते हैं वो कुछ ही सेकेंड में दूसरे के मोबाइल पर कैसे पहुंच जाता है? ये प्रोसेस दिखने में बेहद आसान लगता है लेकिन ऐसा नहीं है। इसके पीछे पूरी टेक्नोलॉजी और नेटवर्क सिस्टम काम करता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 10:51 AM
How SMS works: आपका मैसेज सेकंडों में कैसे पहुंचता है दूसरे फोन तक? जानिए इसके पीछे का पूरा प्रोसेस
आपका मैसेज सेकंडों में कैसे पहुंचता है दूसरे फोन तक? जानिए इसके पीछे का पूरा प्रोसेस

How SMS works: आप फोन से अपने दोस्तों या रिलेटिव को मैसेजे तो भेजते ही होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो आप मैसेज भेजते हैं वो कुछ ही सेकेंड में दूसरे के मोबाइल पर कैसे पहुंच जाता है? ये प्रोसेस दिखने में बेहद आसान लगता है लेकिन ऐसा नहीं है। इसके पीछे पूरी टेक्नोलॉजी और नेटवर्क सिस्टम काम करता है। चलिए, डिटेल में जानते हैं कि आपका मैसेज आपके मोबाइल से निकलकर दूसरे फोन तक कैसे पहुंचता है।

मैसेज भेजते ही सबसे पहले कहां जाता है आपका SMS?

जब आप अपने फोन पर मैसेज टाइप करके Send बटन पर क्लिक करते हैं तो वह मैसेज सबसे पहले आपके मोबाइल नेटवर्क (जैसे Jio, Airtel, या Vi) के नजदीकी सेल टावर तक पहुंचता है। इस प्रक्रिया में आपका फोन रेडियो सिग्नल्स के जरिए उस टावर से कनेक्ट होता है, ताकि मैसेज आगे भेजा जा सके।

SMSC: मैसेज डिलीवरी का ‘पोस्ट ऑफिस’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें