Vivo X300 Ultra: 200MP डुअल कैमरे के साथ लॉन्च होगा Vivo का ये पहला स्मार्टफोन, मिलेगा पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट

Vivo X300 Ultra: बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Vivo अगले साल Vivo X200 Ultra के सक्सेसर के रूप में Vivo X300 Ultra को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस लाइनअप में पहले ही Vivo X300 और X300 Pro को लॉन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफोन की जानकारी एक टिप्स्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
200MP डुअल कैमरे के साथ लॉन्च होगा Vivo का ये पहला स्मार्टफोन, मिलेगा पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट

Vivo X300 Ultra: बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Vivo अगले साल Vivo X200 Ultra के सक्सेसर के रूप में Vivo X300 Ultra को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस लाइनअप में पहले ही Vivo X300 और X300 Pro को लॉन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफोन के बारे में एक टिप्स्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी शेयर की है। जिसमें बताया गया है कि ये हैंडसेट कैमरों के लिहाज से Vivo X200 Ultra की तुलना में अपग्रेड होगा। यह 200MP के डुअल कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। टिप्स्टर ने कहा कि इस हैंडसेट में इसके पिछले मॉडल जैसा 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। साथ ही प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 का इस्तेमाल किया जा सकता है। चलिए अब Vivo X300 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

Vivo X300 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Weibo पर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से ट्रांसलेटेड) ने एक 'Ultra' मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। Weibo यूजर्स का मानना है कि ये फीचर्स Vivo X300 Ultra से जुड़े हैं, जो हाल ही में लॉन्च हुई Vivo X300 सीरीज का टॉप मॉडल होगा।


टिप्स्टर के मुताबिक, Vivo X300 Ultra में 6.8-इंच से बड़ा 2K डिस्प्ले हो सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 का इस्तेमाल किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो Vivo X300 Ultra में 200MP का Sony IMX90E कैमरा, 200MP का Samsung HPB पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP का Sony LYT-828 कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह फोन Qualcomm के ऑक्टा कोर 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होगा।

माना जा रहा है कि Vivo X300 Ultra, कंपनी के पिछले मॉडल Vivo X200 Ultra की जगह लेगा, जिसे इस साल अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 6,499 (लगभग ₹81,000) थी। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट, जो Photography Kit के साथ आता था और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज ऑफर करता था, उसकी कीमत CNY 9,699 (करीब ₹1,21,000) रखी गई थी। यह स्मार्टफोन Black, Red Circle, और Silver Tone (चीनी नाम का अनुवाद) कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध था। हालांकि, इस मॉडल को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था।

Vivo X200 Ultra के स्पेसिफिकेशन

Vivo X200 Ultra में 6.82-इंच 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 510ppi पिक्सल डेंसिटी और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह फोन Qualcomm के ऑक्टो कोर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है।

कैमरे की बात करें तो Vivo X200 Ultra के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 200MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra पर धमाकेदार ऑफर, ₹15,000 तक सस्ता हुआ यह प्रीमियम फोन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।