Motorola Edge 70 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, बैक पैनल पर जड़े हैं हीरें, जानें कितनी है कीमत?

Motorola Edge 70: Motorola ने पैनटोन और स्वारोवस्की के साथ मिलकर अपने स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को और भी खास बना दिया है। कंपनी ने Motorola Edge 70 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें पैनटोन के 2026 के “कलर ऑफ द ईयर” क्लाउड डांसर को नए फिनिश के रूप में शामिल किया गया है।

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
Motorola Edge 70 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, बैक पैनल पर जड़े हैं हीरें, जानें कितनी है कीमत?

Motorola Edge 70: Motorola ने पैनटोन और स्वारोवस्की के साथ मिलकर अपने स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को और भी खास बना दिया है। कंपनी ने Motorola Edge 70 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें पैनटोन के 2026 के “कलर ऑफ द ईयर” क्लाउड डांसर को नए फिनिश के रूप में शामिल किया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर स्वारोवस्की क्रिस्टल भी जड़े गए हैं, जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि कोर हार्डवेयर में कोई बदवाल नहीं किया गय है, यानी यह एडिशन सिर्फ डिजाइन और लुक में खास है।

Motorola Edge 70 Cloud Dancer Special Edition: डिजाइन

Motorola ने Edge 70 का एक स्पेशल एडिशन पेश किया है, जिसमें पैनटोन का 2026 का “कलर ऑफ द ईयर” शामिल है, जिसे क्लाउड डांसर कहा जा रहा है। क्लाउड डांसर Pantone 11-4201 के रूप में जाना जाता है और इसे सॉफ्ट व्हाइट टोन बताया गया है। यह लॉन्च पैनटोन के साथ मोटोरोला की लंबे समय से चल रही पार्टनरशिप को आगे बढ़ाता है।


Motorola ने फोन को नया लुक देने के लिए स्वारोवस्की के साथ भी काम किया। जिस वजह से इसके बैक पैनल में स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हैं, जिससे ये वर्जन मोटोरोला के डिजाइन-फोकस्ड ब्रिलियंट कलेक्शन का हिस्सा बन गया है।

कंपनी के मुताबिक, स्वारोवस्की क्रिस्टल वाला नया Motorola Edge 70 Cloud Dancer special edition सभी जगह उलब्ध नहीं होगा। यह कुछ खास ग्लोबल मार्केट्स मिलेगा। इस वेरिएंट की कीमत और रिलीट डेट की अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है।

Motorola Edge 70 Cloud Dancer Special Edition: कीमत

Motorola के इस फोन की कीमत UK में 700 GBP (लगभग 80,000 रुपये) है। जबकि कुछ दूसरे यूरोपियन देशों में, इसकी शुरुआती कीमत EUR 799 (लगभग 81,000 रुपये) है। Motorola ने Edge 70 को सबसे पहले नवंबर 2025 में तीन पैनटोन कलर ऑप्शन Gadget Grey, LiLy Pad और Bronz Green में लॉन्च किया था।

Motorola Edge 70 Cloud Dancer Special Edition: फीचर्स

Motorola Edge 70 के स्पेशल एडिशन में 6.67-इंच का pOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1,220×2,712 पिक्सल है, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।

Motorola का ये हैंडसेट Android 16-बेस्ड हैलो UI के साथ आता है और कंपनी ने दावा किया है जून 2031 तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। फोन 4,800mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिलेगी, जो 68W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम है और MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन है। ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग ऑफर करता है। फोन का डायमेंशन 159×74×5.99mm और वजन 159g है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, NFC, GPS, A GPS, GLONASS, गैलीलियो और एक USB टाइप C पोर्ट शामिल हैं। फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। सेफ्टी फीचर्स में इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक शामिल है।

कैमरे की बात करें तो Motorola Edge 70 के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा जो OIS के साथ आएगा। इसमें 3-इन-1 लाइट सेंसर के साथ 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Google Gemini 3 Deep Think: Google ने लॉन्च किया Gemini 3 Deep Think, जानें कितना पावरफुल है और कौन कर पाएगा इस्तेमाल?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।