Nothing Phone 3a Lite की पहली सेल शुरू, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत

Nothing Phone 3a Lite: Nothing Phone 3a Lite की पहली सेल शुरू हो चुकी है। इस फोन को कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 Pro और 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
Nothing Phone 3a Lite की पहली सेल शुरू, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत

Nothing Phone 3a Lite: अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। दरअसल, Nothing Phone 3a Lite की पहली सेल शुरू हो चुकी है। इस फोन को कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 Pro और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। बता दें कि Nothing अपने नए हैंडसेट की पहली सेल पर दमदार ऑफर दे रहा है। अब आइए इस फोन की कीमत, सेल ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Nothing Phone 3a Lite: कीमत

Nothing Phone 3a Lite के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है, जबकि इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, कपंनी अपनी पहली सेल के दौरान जबरदस्त ऑफर दे रही है, मतलब अब आप इस ऑफर्स के साथ बेस वेरिएंट को 19,999 रुपये और सेकेंड वेरिएंट को 21,999 रुपये की इफेक्टिव प्राइस में खरीद सकते हैं।


Nothing के इस नए फोन को तीन कलर ऑप्शन Black, Blue, और White में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन Flipkart, Vijay Sales, Croma और दूसरे रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है।

Nothing Phone 3a Lite: स्पेसिफिकेशन्स

Nothing Phone 3a Lite में 6.77" इंच का " FHD+ Flexible AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 तक की निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह फोन Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.5 पर चलता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन में 3 Android अपग्रेड और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। Nothing Phone 3a Lite में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, IP54 रेटिंग, पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Nothing के इस फोन में डुअल SIM कनेक्टिविटी दी गई है। इसके साथ ही यह Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS, और मल्टी-सिस्टम नेविगेशन के लिए इसमें GLONASS, BDS, Galileo, और QZSS का सपोर्ट दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो Nothing Phone 3a Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया है। इस कैमरा सेटअप का तीसरा सेंसर अनस्पेसिफाइड है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Oppo का नया A6x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, मिलेगी 6,500mAh की बैटरी, कीमत सिर्फ ₹12,499

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।