IndiGo flight status: पिछले कुछ दिनों में IndiGo की फ्लाइट कैंसिल होने से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता से लेकर हैदराबाद तक, लगातार उड़ानें रद्द होने और घंटों की देरी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात ऐसे हो गए कि हजारों लोग घंटों एयरपोर्ट पर फंसे रहे और किसी को यह नहीं पता था कि उनकी अगली फ्लाइट आखिर कब टेक ऑफ करेगी।
ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अपने फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें। नहीं तो आपको भी दिकक्त का सामना करना पड़ सकता है। अपने Indigo फ्लाइट का स्टेटस आप एयरलाइन की वेबसाइट या सीधे ऐप पर चेक सकते हैं। अब चलिए आपको बताते हैं कि IndiGo फ्लाइट का स्टेटस कैसे चेक करें?
वेबसाइट के जरिए अपने Indigo फ्लाइट का स्टेटस कैसे चेक करें?
सबसे पहले goindigo.com या goIndiGo.in पर जाएं।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर फ्लाइट का पूरा लाइव स्टेटस दिखाई देगा, जैसे शेड्यूल्ड टाइम, नया अपडेटेड टाइम, टर्मिनल और गेट की जानकारी। साथ ही यह भी साफ दिखेगा कि आपकी फ्लाइट ऑन टाइम है, लेट है, उड़ान भर चुकी है, लैंड हो चुकी है, या कैंसल की गई है। लेट वाली फ्लाइट्स को अलग से हाइलाइट भी किया जाता है ताकि आप तुरंत पहचान सकें।
मोबाइल ऐप पर इंडिगो फ्लाइट का स्टेटस कैसे चेक करें?
क्यों कैंसल हो रही हैं इंडिगो की फ्लाइटें?
Indigo की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है कि ये रुकावटें ऑपरेशनल दिक्कतों, अपडेटेड नियमों, क्रू की कमी, टेक्नोलॉजी से जुड़ी देरी और फ्लाइट शेड्यूल में चल रहे बदलाव के कारण हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो ने रेगुलेटर को बताया है कि वह कुछ समय के लिए अपनी उड़ानों की संख्या कम करेगा ताकि पूरा शेड्यूल दोबारा सामान्य किया जा सके। एयरलाइन को उम्मीद है कि फरवरी की शुरुआत तक ऑपरेशन फिर से पटरी पर लौट आएंगे। तब तक यात्रियों को और फ्लाइट कैंसिलेशन या देरी का सामना करना पड़ सकता है।