Get App

Mirzapur Train Accident: मिर्जापुर में बड़ा ट्रेन हादसा, कालका-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की मौत

Mirzapur Train Accident: यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब गोमो-चोपन पैसेंजर से उतरे श्रद्धालु प्लेटफॉर्म पार कर रहे थे। तभी दूसरी तरफ से हावड़ा से कालका की ओर जा रही कालका मेल की चपेट में कुछ लोग आ गए। घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 11:42 AM
Mirzapur Train Accident: मिर्जापुर में बड़ा ट्रेन हादसा, कालका-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की मौत
श्रद्धालु चोपन पैसेंजर ट्रेन से उतरने के बाद गलत दिशा से प्लेटफॉर्म पार करके स्टेशन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ

Mirzapur Train Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह सभी मृतक कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए थे। ये श्रद्धालु चोपन पैसेंजर ट्रेन से उतरने के बाद गलत दिशा से प्लेटफॉर्म पार करके स्टेशन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

कैसे हुआ हादसा?

यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब गोमो-चोपन पैसेंजर से उतरे श्रद्धालु प्लेटफॉर्म पार कर रहे थे और दूसरी तरफ से हावड़ा से कालका की ओर जा रही कालका मेल (एक्सप्रेस ट्रेन) की चपेट में आ गए। घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें