विपक्ष के इस दावे के बीच कि अगर NDA बिहार में सत्ता में वापस आता है, तो वह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद पर बरकरार नहीं रखेगा, BJP के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि JDU नेता ही शीर्ष पद पर बने रहेंगे। बिहार में गुरुवार (6 नवंबर) को पहले चरण का मतदान होगा। इससे पहले, प्रधान ने विपक्षी महागठबंधन पर तीखा हमला बोला, खासकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव पर।
