Wall Street : अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को तेज गिरावट के साथ बंद हुए। बड़े बैंकों ने चेतावनी दी है कि इक्विटी बाजार गिरावट की ओर बढ़ सकता है। बाजार पर बढ़ते वैल्यूशन का डर हावी होता दिखा है। मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स के CEOs द्वारा बाजार में बुलबुले की आशंका जताए जाने के बाद सभी तीन अहम अमेरिकी शेयर इंडेक्स लाल निशान में चले गए। हालांकि,इसके पहले एसएंडपी 500 इंडेक्स अपने ऑलटाइम पर जाता दिखा था, जिसका मुख्य कारण AI में आया उछाल था। लेकिन कल एसएंडपी 500 और नैस्डैक में 10 अक्टूबर के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट देखने को मिली।
