Get App

US Markets : वॉल स्ट्रीट में गिरावट, बैंक CEOs की चेतावनी और टेक्नोलॉजी शेयरों में बने बुलबुले की आशंका ने दिखाया असर

Wall Street : डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 251.44 अंक या 0.53% गिरकर 47,085.24 पर, एसएंडपी 500 80.42 अंक या 1.17% गिरकर 6,771.55 पर और नैस्डैक कंपोजिट 486.09 अंक या 2.04% गिरकर 23,348.64 पर बंद हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 11:27 AM
US Markets : वॉल स्ट्रीट में गिरावट, बैंक CEOs की चेतावनी और टेक्नोलॉजी शेयरों में बने बुलबुले की आशंका ने दिखाया असर
Global market : कल नैस्डैक पर टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी गिरावट देखी गई, तथा "मैग्नीफिसेंट सेवन" के AI से जुड़े मोमेंटम शेयरों में से 6 में गिरावट देखने को मिली

Wall Street : अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को तेज गिरावट के साथ बंद हुए। बड़े बैंकों ने चेतावनी दी है कि इक्विटी बाजार गिरावट की ओर बढ़ सकता है। बाजार पर बढ़ते वैल्यूशन का डर हावी होता दिखा है। मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स के CEOs द्वारा बाजार में बुलबुले की आशंका जताए जाने के बाद सभी तीन अहम अमेरिकी शेयर इंडेक्स लाल निशान में चले गए। हालांकि,इसके पहले एसएंडपी 500 इंडेक्स अपने ऑलटाइम पर जाता दिखा था, जिसका मुख्य कारण AI में आया उछाल था। लेकिन कल एसएंडपी 500 और नैस्डैक में 10 अक्टूबर के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट देखने को मिली।

बाजार में बबल बनने की चेतावनी

कल नैस्डैक पर टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी गिरावट देखी गई, तथा "मैग्नीफिसेंट सेवन" के AI से जुड़े मोमेंटम शेयरों में से 6 में गिरावट देखने को मिली। वहीं, फिलाडेल्फिया SE सेमीकंडक्टर इंडेक्स में 4.0 फीसदी की गिरावट आई।

जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डिमन (JPMorgan Chase CEO Jamie Dimon) ने पिछले महीने भू-राजनीतिक तनावों सहित अन्य कारणों का हवाला देते हुए अगले छह महीने से दो साल के भीतर शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के जोखिम की चेतावनी दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें