हजार करोड़ के 221 अल्ट्रा-लग्जरी फ्लैट बेच दिए। ये फ्लैट गुरग्राम में डीएलएफ के अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट द डहलियाज (The Dahlias) के हैं जो पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एनालिस्ट्स के साथ डीएलएफ ने खुलासा किया कि सितंबर तिमाही तक अपनी लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'द डहलियाज' में 221 फ्लैट बेचे हैं। हर अपार्टमेंट की औसतन कीमत करीब ₹72 करोड़ है। इस प्रोजेक्ट की टोटल सेल्स सितंबर तिमाही के आखिरी तक ₹15,818 करोड़ तक पहुंच गई।
