Get App

DLF Sales: एक साल में बिके The Dahlias के ₹16000 करोड़ के फ्लैट, क्या है खूबियां?

DLF Sales: डीएलएफ ने पिछले साल अक्टूबर महीने में अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट द डहलियाज (The Dahlias) लॉन्च किया था। यह प्रोजेक्ट डीएलएफ के लिए बड़ा कमाऊ साबित हुआ है और एक साल के भीतर ही इसके ₹16 हजार करोड़ के 221 अल्ट्रा-लग्जरी फ्लैट बिक गए। जानिए इस प्रोजेक्ट की क्या खास बात है और कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 11:00 AM
DLF Sales: एक साल में बिके The Dahlias के ₹16000 करोड़ के फ्लैट, क्या है खूबियां?
DLF का अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट The Dahlias पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। पहले ही साल में इसके ₹15,818 करोड़ के 221 अल्ट्रा-लग्जरी फ्लैट बिक गए। यह गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 5 में 17 एकड़ में फैला हुआ है।

हजार करोड़ के 221 अल्ट्रा-लग्जरी फ्लैट बेच दिए। ये फ्लैट गुरग्राम में डीएलएफ के अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट द डहलियाज (The Dahlias) के हैं जो पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एनालिस्ट्स के साथ डीएलएफ ने खुलासा किया कि सितंबर तिमाही तक अपनी लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'द डहलियाज' में 221 फ्लैट बेचे हैं। हर अपार्टमेंट की औसतन कीमत करीब ₹72 करोड़ है। इस प्रोजेक्ट की टोटल सेल्स सितंबर तिमाही के आखिरी तक ₹15,818 करोड़ तक पहुंच गई।

17 एकड़ में फैला हुआ है DLF का The Dahlias?

अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट द डहलियाज पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। पहले ही साल में इसके ₹15,818 करोड़ के 221 अल्ट्रा-लग्जरी फ्लैट बिक गए। यह गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 5 में 17 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें 420 लग्जरी अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं। डीएलएफ ने इसे गुरुग्राम में ही अपने एक अल्ट्रा-अलग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट द कैमेलियाज (The Camellias) की सफलता के बाद उसी लोकेशन पर लॉन्च किया था। यह प्रोजेक्ट डीएलएफ के लिए कितना अहम साबित हुआ, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि वित्त वर्ष 2024-25 में डीएलएफ की सेल्स ₹21,223 करोड़ के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई और इसमें कंपनी के अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट की बड़ी हिस्सेदारी रही।

कैसी है डीएलएफ की कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें